ADVERTISEMENT

एचपी ने कमर्शल डेस्कटॉप, ऑल-इन-वन पीसी बाजार में उतारे

एचपी इंक ने बुधवार को कमर्शल एलीट डेस्कटॉप और ऑल इन वन पीसी के कई मॉडलों को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जोकि शक्तिशाली प्रदर्शन और बहुमुखी डिजाइन से लैस है. एचपी ने एलीटडेस्क 800 सीरीज के डेस्कटॉप और एचपी एलीटवन 800 एआईओ को लॉन्च किया है.
NDTV Profit हिंदीIANS
NDTV Profit हिंदी01:18 PM IST, 30 Mar 2017NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

एचपी इंक ने बुधवार को कमर्शल एलीट डेस्कटॉप और ऑल इन वन पीसी के कई मॉडलों को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जोकि शक्तिशाली प्रदर्शन और बहुमुखी डिजाइन से लैस है. एचपी ने एलीटडेस्क 800 सीरीज के डेस्कटॉप और एचपी एलीटवन 800 एआईओ को लॉन्च किया है.

एचपी इंक के वाणिज्यिक पीसी के उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक एलेक्स चो ने एक बयान में कहा, "एलीट डेस्कटॉप और एआईओ कर्मचारियों की इच्छा को प्रतिबिंबित करते हुए एक व्यवसाय की दृष्टि को दर्शाता है, सभी व्यापार के वातावरण के डिजायन, फीचर और प्रदर्शन को जरूरी सुरक्षा आवश्यकताओं के साथ पूरा करता है.

एलीटवन 800 जी3 पहला वाणिज्यिक एआईओ है जिसमें ड्यूअल फेसिंग कैमरा लगा है तथा इसका टच स्क्रीन नॉनग्लेयर है. एचपी एलीटडेस्टक 800 जी3 टॉवर दुनिया का सबसे शक्तिशाली, सबसे अधिक कनफिगरेबल और दुनिया का पहला वीआर प्रमाणित वाणिज्यिक डेस्कटॉप है.

वहीं, एचपी एलीटडेस्क 800 जी3 डेस्कटॉप मिली दुनिया का सबसे छोटा और एचपी का सबसे अधिक टिकाऊ अल्ट्रा स्मॉल फार्म फैक्टर वाला बिजनेस क्लास डेस्कटॉप है. एलीटवन 800 जी3 एआईओ की शुरुआती कीमत 62,990 रुपये, एचपी एलीटडेस्क 800 जी3 टॉवर की शुरुआती कीमत 41,990 रुपये और एचपी एलीटडेस्क 800 जी3 डेस्कटॉप मिनी की शुरुआती कीमत 40,990 रुपये रखी गई है.

NDTV Profit हिंदी
लेखकIANS
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT