फाइल फोटो
शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज 10 पैसे सुधरकर 63.98 पर खुला. इसकी अहम वजह निर्यातकों और बैंकों की ओर से डॉलर की बिकवाली बढ़ना रही. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजार में अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने से भी रुपया मजबूत हुआ है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया कर कटौती के बाद कारोबारियों के डॉलर की बिकवाली से यह यूरो, पौंड और येन के मुकाबले कमजोर हुआ है. कल डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे सुधरकर 64.08 पर बंद हुआ था.
वीडियो : हेल्थकेयर क्या सिर्फ बिजनेस है
सोना वायदा भाव में मामूली सुधार
सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते सोना वायदा भाव आज 43 रुपये चढ़कर 29,055 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. एमसीएक्स पर फरवरी आपूर्ति के लिए सोना भाव 43 रुपये यानी 0.15% सुधरकर 29,055 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. इसके लिए 223 लॉट का कारोबार हुआ. इसी प्रकार अप्रैल डिलीवरी के लिए 27 लॉट के कारोबार में यह भाव 16 रुपये यानी 0.06% चढ़कर 29,060 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सिंगापुर के वैश्विक बाजार में आज सोना भाव 0.05% सुधरकर 1,295.30 डॉलर प्रति औंस रहा.
Advertisement
Advertisement