ADVERTISEMENT

भारतीय विमानन कंपनियां अगले साल अपने बेड़े में 900 से अधिक विमान करेंगी शामिल

विमानन क्षेत्र में तेजी को देखते हुए भारतीय विमानन कंपनियां आगामी वर्षों में 900 से अधिक विमानों को अपने बेड़े में शामिल कर सकती है. इंडिगो के सबसे ज्यादा 448 विमान अपने बेड़े में शामिल करने की उम्मीद है. आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. भारत दुनिया के तेजी से उभरते हुए विमानन बाजारों में से एक है और अधिकांश कंपनियों ने इस बाजार में विस्तार के लिए कमर कस ली है. इनका ध्यान खासकर क्षेत्रीय मार्गों पर परिचालन में है.
NDTV Profit हिंदीNDTVKhabar News Desk
NDTV Profit हिंदी06:55 PM IST, 25 Dec 2017NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

विमानन क्षेत्र में तेजी को देखते हुए भारतीय विमानन कंपनियां आगामी वर्षों में 900 से अधिक विमानों को अपने बेड़े में शामिल कर सकती है. इंडिगो के सबसे ज्यादा 448 विमान अपने बेड़े में शामिल करने की उम्मीद है. आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. भारत दुनिया के तेजी से उभरते हुए विमानन बाजारों में से एक है और अधिकांश कंपनियों ने इस बाजार में विस्तार के लिए कमर कस ली है. इनका ध्यान खासकर क्षेत्रीय मार्गों पर परिचालन में है.

यह भी पढ़ें - अमेरिका के फ्लोरिडा में विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

नागर विमानन मंत्रालय के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, किफायती हवाई सेवा प्रदान करने वाली कंपनियां इंडिगो, स्पाइसजेट, गोएयर और एयर एशिया अपने जहाजी बेड़े को बढ़ाने के लिए तैयार है. अन्य कंपनियों के साथ घरेलू कंपनियों द्वारा शामिल किए जाने वालों विमानों की संख्या 900 से ज्यादा होगी. इंडिगो की अगले सात से आठ साल में अपने बेड़े में 448 विमान शामिल करने की योजना है, जिसमें 399 ए-320एस और 49 एटीआर विमान शामिल हैं. वर्तमान में उसके पास 150 विमान है.

वहीं, स्पाइसजेट भी अपने बेड़े को बढ़ाने की प्रक्रिया में है. वह 20018-23 के दौरान 101 बी737-800एस और 50 बॉम्बार्डियर क्यू400एस विमान अपने बेड़े में जोड़ेगी. इसी तरह, गो-एयर 2018 से 2022 के बीच 119 ए320 विमानों को शामिल करेगा. आंकड़ों के मुताबिक, एयर एशिया अगले पांच साल में 60 विमान अपने बेड़े में शामिल करेगा. 

यह भी पढ़ें - चीन ने स्वदेशी एम्‍फीबियस विमान की पहली उड़ान का परिचालन किया

हाल ही में यह आंकड़ा लोकसभा में दिए गए लिखित जबाव के हिस्से के रूप में संसद में पेश किया गया था. जेट एयरवेज 2018-24 के दौरान 81 बी737-8 मैक्स विमान अपने बेड़े में शामिल करेगा. इसके साथ ही चालू वित्तीय वर्ष में पांच बी737-800एस विमान को भी शामिल करेग. सरकारी कंपनी एयर इंडिया के तीन बी777-300ईआर तथा 16 ए320 विमान शामिल करने की योजना है.

VIDEO: सिस्‍टम से जवाब मांगती विमान हादसे में मारे गए बीएसएफ जवान की बेटी

\

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT