ADVERTISEMENT

इंडिगो ने दिया 250 एयरबस ए-320नियो का ठेका

निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने बुधवार को 250 एयरबस ए-320नियो विमानों के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया, जो कंपनी के लिए संख्या के मामले में अब तक का सबसे बड़ा ठेका है।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी03:44 PM IST, 15 Oct 2014NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने बुधवार को 250 एयरबस ए-320नियो विमानों के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया, जो कंपनी के लिए संख्या के मामले में अब तक का सबसे बड़ा ठेका है। सहमति पत्र पर कंपनी के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल और राहुल भाटिया ने हस्ताक्षर किए।

इंडिगो के अध्यक्ष आदित्य घोष ने कहा कि नए विमानों के सहारे कंपनी कम किराए पर अधिकाधिक यात्रियों और बाजारों को सुविधायुक्त सेवा देना जारी रखेगी और साथ ही अधिकाधिक रोजगार का भी सृजन करेगी। घोष ने कहा, नए ठेके से फिर एक बार देश-विदेश में किफायती हवाई परिवहन के विकास के प्रति इंडिगो की प्रतिबद्धता का पता चलता है। इससे पहले भी इंडिगो ने 280 एयरबस विमानों का ठेका दिया था।

एयरबस के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी फब्रिस ब्रेगियर ने कहा, ए-320 नियो का विश्व बाजार पर प्रभुत्व बना हुआ है और इस सौदे से पुष्टि होती है कि सर्वाधिक सक्रिय बाजार में यह पसंदीदा विमान है। इस विमान से संचालन के प्रथम दिन से ही ईंधन की 15 फीसदी बचत होती है।

विमान निर्माता कंपनी को इस मॉडल के विमान के लिए अब तक करीब 11 हजार विमानों का ठेका मिल चुका है, जिसमें से दुनिया भर में 6,200 विमानों की आपूर्ति की जा चुकी है।

इंडिगो की स्थापना 2006 में हुई थी और देश में 32 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ यह रोजाना 530 से अधिक उड़ानों का संचालन करती है।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT