ADVERTISEMENT

देश में 10 सबसे अधिक बिकने वाले यात्री वाहनों में 7 मारुति के, आल्टो का जलवा बरकरार

बीते वित्त वर्ष 2016-17 में देश के 10 सबसे अधिक बिकने वाले यात्री वाहनों में से 7 मारुति सुजुकी के हैं. मारुति सुजुकी की कार आल्टो लगातार 13वें साल सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है.
NDTV Profit हिंदीNDTVKhabar News Desk
NDTV Profit हिंदी05:45 PM IST, 19 Apr 2017NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बीते वित्त वर्ष 2016-17 में देश के 10 सबसे अधिक बिकने वाले यात्री वाहनों में से 7 मारुति सुजुकी के हैं. मारुति सुजुकी की कार आल्टो लगातार 13वें साल सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार 2015-16 में 10 सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में मारुति के छह मॉडल थे, यानी आलोच्य वित्त वर्ष में उसने बाजार में अपनी स्थिति मजबूत की है.

आंकड़ों के अनुसार भारतीय यात्री वाहनों का बाजार 2016-17 में 9.23 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 30,46,727 वाहनों का रहा, जबकि पूर्व वित्त वर्ष में यह संख्या 27,89,208 वाहन रही थी.

घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की कुल बिक्री में मारुति सुजुकी के 7 वाहनों का हिस्सा 35 प्रतिशत से अधिक (10,74,937 वाहन) रहा. कुल मिलाकर मारुति सुजुकी ने बीते वित्त वर्ष में यात्री वाहन खंड में 14,43,641 वाहन बेचे. इसके अनुसार 31 मार्च, 2017 को समाप्त वित्त वर्ष में आल्टो की ब्रिकी 8.7 प्रतिशत घटकर 2,41,635 वाहन रही.

सबसे अधिक बिकने वाले यात्री वाहन मॉडलों में मारुति की वैगन आर- दूसरे, डिजायर - तीसरे, स्विफ्ट - चौथे स्थान पर रही. वहीं पांचवें स्थान पर हुंदै की ग्रैंड आई10 है. हुंदै की एलीट आई20 छठे स्थान पर है. मारुति सुजुकी की बलेनो सातवें, रेनों इंडिया की क्विड आठवें, मारुति की ही वितारा ब्रेजा नौंवे तथा सिलेरिया दसवें स्थान पर रही.
(इनपुट भाषा से)

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT