ADVERTISEMENT

MTS ने नौ सर्कलों में 'ओपन वेब डेटा प्लान' पेश किया

नेट निरपेक्षता को लेकर जारी बहस के बीच सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज (एसएसटीएल) ने सोमवार को अपने ग्राहकों के लिए मुक्त वेब डेटा प्लान पेश किया। इस डेटा प्लान की विशेषता यह है कि इसमें सभी वेबसाइटों व सेवाओं तक समान पहुंच होगी।
NDTV Profit हिंदीBhasha
NDTV Profit हिंदी08:18 PM IST, 10 Aug 2015NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

नेट निरपेक्षता को लेकर जारी बहस के बीच सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज (एसएसटीएल) ने सोमवार को अपने ग्राहकों के लिए मुक्त वेब डेटा प्लान पेश किया। इस डेटा प्लान की विशेषता यह है कि इसमें सभी वेबसाइटों व सेवाओं तक समान पहुंच होगी।

कंपनी एमटीएस ब्रांड नाम से दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध कराती है। कंपनी के डेटा प्लान की शुरुआती कीमत 299 रुपये है। कंपनी का कहना है कि नौ सर्कलों में पेश उसका यह प्लान 'शून्य-रोधी रेटिंग' है, यानी इसमें ग्राहकों को सर्फ, कॉल व चैट की पूरी आजादी होगी।

कंपनी का कहना है कि उसने ग्राहकों को सभी वैध वेबसाइटों व सेवाओं तक समान रूप से निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया है।

उल्लेखनीय है कि 'जीरो रेटिंग प्लान' तथा 'internet.org' जैसी योजनाओं को नेट निरपेक्षता की मूल विचारधारा के खिलाफ देखा जाता है। नेट निरपेक्षता से आशय सभी तरह के इंटरनेट ट्रैफिक से समान व्यवहार से है, जिसमें सामग्री या सेवा प्रदाता को भुगतान के आधार पर किसी फर्म या कंपनी को प्राथमिकता नहीं दी जाती।

NDTV Profit हिंदी
लेखकBhasha
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT