ADVERTISEMENT

रिलायंस जियो ने बनाए कई रिकॉर्ड, फेसबुक और Whatsapp को पीछे छोड़ने का दावा

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी का दावा है कि जियो दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअप है.
NDTV Profit हिंदीNDTV
NDTV Profit हिंदी12:45 AM IST, 27 Jul 2017NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी का दावा है कि रिलायंस जियो दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअप है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि जियो के बाजार में आते ही टेलीकॉम सेक्टर में खलबली मच गई. ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि इससे पहले टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों से अंधाधुंध मुनाफा कमा रही थीं. बाजार में इन कंपनियों ने मिलकर आपस में एकाधिकार कर लिया था. लेकिन मुकेश अंबानी ने जियो के लॉन्चिंग के मौके पर ऐलान कर दिया कि जियो के ग्राहकों को शुरुआत में फ्री में 4जी डाटा दिया जाएगा. इसके बाद हालत यह हो गई कि दूसरी कंपनियों को अपने ग्राहक बनाए रखने के लिए नए-नए प्लान शुरू करने पड़ गए. हालांकि जियो का नेटवर्क अभी भी बहुत खराब है. कई जगहों पर इंटरनेट सेवाएं काम नहीं करती हैं और कॉल ड्रॉपिंग भी समस्या है फिर भी. रिलायंस ने अपनी इस सेवा के माध्यम से करोड़ों ग्राहक जोड़ लिए हैं. इसके अलावा रिलायंस की ओर से जियो के कई रिकॉर्ड बनाने की भी दावे किए गए हैं.

1- रिलायंस जियो ने दावे के मुताबिक लॉन्च के बाद पहले ही महीने में 16 मिलियन सब्सक्राइबर बना लिए जो किसी भी टेलीकॉम कंपनी के लिए विश्व रिकॉर्ड है.

2-  जियो ने 170 दिन में 10 करोड़ ग्राहक जोड़े, हर सेकेंड 7 ग्राहक जुड़े. 

3- जियो लॉन्च होने के बाद भारत मोबाइल डाटा के इस्तेमाल करने में पहले नंबर पर आ गया है.

यह भी पढ़ें : जियो फोन (Jio phone) लॉन्च, 153 रुपये में अनलिमिटेड डाटा, कॉल मुफ्त, 24 अगस्त से प्री बुकिंग

4- जियो दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल वीडियो नेटवर्क बन गया है.

5- जियो का नया फोन 22 भाषाओं को सपोर्ट करेगा. यह सबसे सस्ता 4 जी फोन होगा. इस फोन में वॉयस कमांड भी दे सकते हैं.

6- रिलायंस जियो का प्लान है कि पूरे देश में 99 फीसदी कवरेज करेगा. 

7- ट्राई के मुताबिक स्पीड टेस्ट में जियो पिछले कुछ महीने से नंबर वन है. 

यह भी पढ़ें : मुकेश अंबानी बोले- रिलायंस जियो फोन की कीमत 0 रुपये, लेकिन आपको ... खास बातें ​

8-  जियो फोन के लॉन्चिंग मौके पर मुकेश अंबानी ने दावा किया कि 125 करोड़ जीबी डेटा हर महीने सिर्फ जियो को यूजर करते हैं. 165 करोड़ घंटे हर महीने वीडियो देखा जाता है. 

9- जियो के पास 100 मिलियन ग्राहक हो गए हैं जो कंपनी को पैसा देते हैं.

10- कंपनी के मुताबिक अब 250 करोड़ मिनट वॉयस और वीडियो कॉल हर दिन होती है. 

11- जिस तरह से जियो के साथ कस्टमर जुड़े हैं उसने वाट्सअप और फेसबुक को पीछे छोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें : 'JIO रे बाहुबली...' जियो के फीचर फोन पर भी छा गया 'बाहुबली'

---------वीडियो----------

कैसा है लेनोवो का नया 4जी स्‍मार्टफोन K6 पावर

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT