पैदल चलने वाले लोगों के लिए अधिकारों के लिहाज से मुंबई आगे : मारुति सुजुकी इंडेक्स (प्रतीकात्मक फोटो)
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को सड़क सुरक्षा इंडेक्स जारी किया. इसमें राष्ट्रीय राजधानी और मुंबई सहित आठ शहरों को शामिल किया गया है.
इस इंडेक्स में नागरिकों के विचारों तथा जमीनी स्तर पर सर्वेक्षण के आधार पर कई श्रेणियां बनाई हैं. इस इंडेक्स में देश के विभिन्न शहरों को सुरक्षा के मानदंडों- मसलन सड़क पर रोशनी, रखरखाव और ढांचे के आधार पर रेटिंग दी गई है. विजेता शहरों के नाम केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने घोषित किए.
पैदल चलने वाले लोगों के लिए अधिकारों की दृष्टि से मुंबई को पहला स्थान दिया गया है. कनेक्टिविटी, सड़कों की गुणवत्ता और सड़क ढांचे में दिल्ली सबसे आगे हैं. इंडेक्स के अनुसार सड़क सुरक्षा के मामले में बेंगलुर शीर्ष पर है, जबकि सड़कों पर साफ सफाई के मामले में अहमदाबाद सबसे आगे है.
Advertisement
Advertisement