ADVERTISEMENT

NDTVTechConclave में डॉ प्रणय रॉय ने कहा, आज दुनिया अविश्वास से जूझ रही है

NDTVTechConclave में डॉ प्रणय रॉय ने कहा कि आज दुनिया अविश्वास से जूझ रही है... कोई भी किसी पर भी भरोसा नहीं कर पाता है, और सारी दुनिया में विश्वास का बेहद अभाव है...
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी12:22 PM IST, 16 Apr 2018NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

NDTVTechConclave में डॉ प्रणय रॉय ने कहा कि आज दुनिया अविश्वास से जूझ रही है... कोई भी किसी पर भी भरोसा नहीं कर पाता है, और सारी दुनिया में विश्वास का बेहद अभाव है... कोई भी राजनेताओं पर भरोसा नहीं करता है, राजनेता एक-दूसरे पर भरोसा नहीं करते हैं... कोई भी कंपनी किसी और कंपनी पर भरोसा नहीं करती है, कोई भी शख्स किसी दूसरे शख्स पर भरोसा नहीं कर पाता है...

NDTVTechConclave में NDTV चेयरमैन डॉ प्रणय रॉय का भाषण



डॉ रॉय ने कहा, मैंने देखा है कि किस तरह युवा भारतीय दुनिया के कोने-कोने में टेक्नोलॉजी की दुनिया में काम कर रहे हैं, और यही युवा भारतीय हैं, जो भरोसे के अभाव को भी दुनिया से दूर कर रहे हैं...

डॉ प्रणय रॉय ने कहा कि सुंदर पिचई और सत्या नडेला ने साबित किया है कि तरक्की करने के लिए, आगे बढ़ने के लिए सिर्फ टेक्नोलॉजी, मुनाफा, व्यापारिक काबिलियत ही अहम नहीं है, बल्कि संवेदना का होना भी बेहद महत्वपूर्ण है... और इन दोनों की इसी सोच की बदौलत सिलिकॉन वैली में बदलाव आ रहा है, बेहतरी की दिशा में, और भरोसे की कमी दूर हो रही है...

डॉ रॉय ने कहा, भरोसा वापस आ रहा है, संवेदना के ज़रिये, टीमवर्क के ज़रिये, सिर्फ मुनाफे के बारे में सोचना बंद कर देने से... और इसी का एक परिणाम यह है कि अब हर कोई युवा भारतीयों को अलग तरीके से देखने लगा है, उनके बारे में अलग तरह से सोचने लगा है... अब दुनिया को लगने लगा है कि ये युवा भारतीय दुनिया को आगे ले जाने वाले लीडर बन सकते हैं... दुनिया को लगने लगा है कि युवा भारतीय भरोसे के लायक लीडर बन सकते हैं, जो संवेदना के साथ काम करते हुए कंपनियों के काम करने के तरीके तक को बदल सकते हैं...

NDTVTech Conclave कार्यक्रम


डॉ प्रणय रॉय के मुताबिक, आज के युवाओं की खासियत यह है कि राजनेताओं या कंपनियों पर भरोसा नहीं होने की सूरत में वे सवाल करने के अलावा खुद पर इतना भरोसा करते हैं कि अपने बूते देश को बदलने के बारे में सोचते हैं, और राजनेताओं या कंपनियों को बता देते हैं कि उन्हें देश की तरक्की के लिए उनकी कोई ज़रूरत नहीं है...

डॉ रॉय ने युवाओं को इस बात के लिए भी धन्यवाद दिया कि NDTV पर हो रहे चौतरफा हमलों के बीच, लग रहे फर्ज़ी आरोपों के बीच उन्होंने असलियत को पहचाना, और NDTV को देश और एशिया में सबसे भरोसेमंद मीडिया हाउस का खिताब दिया.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT