
सांकेतिक तस्वीर
भारतीय यात्रियों में करीब 96 प्रतिशत लोग होटल में ठहरने के लिए बख्शीश देते हैं जो या तो बेहतर रूम सर्विस या साफ सफाई की वजह से दिया जाता है. यह जानकारी हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण में सामने आई है.
ऑनलाइन ट्रैवेल कंपनी एक्सपीडिया की '2016 होटल एटिक्यूएटे रपट' के अनुसार, 'करीब 96 प्रतिशत भारतीय होटल में बख्शीश देते हैं. इसमें से 79 प्रतिशत बख्शीश रूम सर्विस और 51 प्रतिशत साफ सफाई इत्यादि से खुश होकर दी जाती है.'
इस सर्वेक्षण में पाया गया है कि करीब 39 प्रतिशत भारतीय सामान उठाने वालों और 24 प्रतिशत दरबानों को बख्शीश देते हैं.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)