
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (फाइल फोटो)
खास बातें
- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को यह बातें कही.
- आने वाले दिनों में जीएसटी पर और ज्यादा प्रतिकूल प्रभाव की संभावना है.
- सिंह ने पहले कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था केवल 'एक इंजन' पर चल रही है.
मोदी सरकार के नोटबंदी और जीएसटी के फैसले पर एक बार फिर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपना निशाना साधा है. नोटबंदी और जीएसटी दोनों ने भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीएसटी) की वृद्धि दर को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को यह बातें कही. मनमोहन सिंह ने पहले कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था केवल 'एक इंजन' पर चल रही है और वह है सार्वजनिक खर्च. उन्होंने सोमवार को सीएनबीसी-टीवी 18 से कहा, 'नोटबंदी और जीडीपी दोनों को भारतीय अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है.'
उन्होंने कहा, 'दोनों ने असंगठित क्षेत्र, छोटे पैमाने पर व्यापार के क्षेत्र को प्रभावित किया है, जिसका जीडीपी में 40 फीसदी योगदान है और 90 फीसदी से अधिक रोजगार असंगठित क्षेत्र में ही है.'
यह भी पढे़ं : नोटबंदी जीती या हारी? वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गिनाए नोटबंदी के 3 फायदे
उन्होंने कहा, 'ऐसे में जब 86 फीसदी नोट को प्रचलन से बाहर कर दिया जाए और ऊपर से जीएसटी लगा दिया जाए, जिसे जल्दीबाजी में लागू किया गया है. तो आने वाले दिनों में जीएसटी पर और ज्यादा प्रतिकूल प्रभाव की संभावना है.'
VIDEO: नोटबंदी पर प्राइमटाइम
भारतीय रिजर्व बैंक को पूर्व गर्वनर रघुराम राजन ने इस महीने की शुरुआत में अनुमान लगाया था कि नोटबंदी से देश की जीडीपी 1 से 2 फीसदी तक घट जाएगी, जो लगभग 2 लाख करोड़ रुपये है.(इनपुट आईएएनएस से)