
आयकर विभाग ने बताया, 7.36 करोड़ पैन (PAN) को आधार से जोड़ा गया
खास बातें
- करीब 30 करोड़ पैन धारकों में से करीब 25% के पैन को आधार से जोड़ा गया
- इनमें से एक करोड़ पैन पिछले महीने ही आधार से जोड़े गए हैं
- आज की तारीख तक कुल 7.36 करोड़ पैन-आधार को जोड़ा गया है
करीब 30 करोड़ पैन धारकों में से करीब 25 फीसदी के पैन को आधार नंबर के साथ जोड़ दिया गया है. इनमें से एक करोड़ पैन पिछले महीने ही आधार से जोड़े गए हैं.
पैन को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया में सरकार की इस घोषणा के बाद तेजी आई है कि एक जुलाई से आयकर रिटर्न दाखिल करने और नया स्थायी खाता संख्या (पैन) हासिल करने के लिए पैन-आधार को जोड़ना अनिवार्य होगा.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आयकर विभाग की वेबसाइट पर दर्ज 6.44 करोड़ ई-रिटर्न दाखिल करने वालों में से 3.06 करोड़ के मामलों में आधार-पैन को जोड़ दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि आज की तारीख तक कुल 7.36 करोड़ पैन-आधार को जोड़ा गया है.