ADVERTISEMENT

पीएनबी घोटाला : आयकर विभाग ने चौकसी, गीतांजलि जेम्स के नौ बैंक खातों पर रोक लगायी

आयकर विभाग ने गीतांजलि जेम्स, उसके प्रवर्तक मेहुल चौकसी और अन्य के खिलाफ कर चोरी की अपनी जांच के सिलसिले में उनके नौ बैंक खातों पर आज रोक लगा दी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विभाग ने मुम्बई में विभिन्न बैंक शाखाओं में इन खातों पर आयकर अधिनियम, 1961के प्रावधानों के तहत रोक का अंतरिम आदेश जारी किया. इन खातों में करीब 80 लाख रुपये हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTVKhabar News Desk
NDTV Profit हिंदी11:12 AM IST, 18 Feb 2018NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

आयकर विभाग ने गीतांजलि जेम्स, उसके प्रवर्तक मेहुल चौकसी और अन्य के खिलाफ कर चोरी की अपनी जांच के सिलसिले में उनके नौ बैंक खातों पर आज रोक लगा दी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विभाग ने मुम्बई में विभिन्न बैंक शाखाओं में इन खातों पर आयकर अधिनियम, 1961के प्रावधानों के तहत रोक का अंतरिम आदेश जारी किया. इन खातों में करीब 80 लाख रुपये हैं.

उन्होंने बताया कि बकाया कर मांग को हासिल करने के लिए यह कदम उठाया गया है. पीटीआई के पास उपलब्ध दस्तावेज के अनुसार ये खाते गीतांजलि जेम्स लिमिटेड (तीन खाते), मेहुल चौकसी (तीन खाते), नक्षत्र वर्ल्ड लिमिटेड (एक खाता) तथा मैसर्स गिली इंडिया लिमिटेड (दो खाते) के नाम से हैं.

अधिकारियों ने बताया कि आयकर विभाग के जांचकर्ताओं ने मुश्किल में फंसे नीरव मोदी के खिलाफ अपनी कर चोरी जांच के तहत कार्रवाई शुरु की है तथा उनके, उनके परिवार एवं कंपनियों की 29 संपत्तियां अंतरिम रुप से कुर्क की थी एवं उनके 105 बैंक खातों पर अंतरिम रुप से रोक लगायी थी. विभाग ने विदेश में कथित रुप से अवैध संपत्तियां रखने को लेकर उनके खिलाफ नया कालाधन निरोधक कानून भी लगाया.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT