ADVERTISEMENT

Reliance Jio का नया फीचर फोन लॉन्‍च, जानें खासियतें

मुकेश अंबानी ने बहुप्रतीक्षित रिलायंस Jio फीचर फोन लांच कर दिया है. उन्‍होंने इसको 'इंटेलीजेंट फीचर फोन' कहा है. यह 22 भाषाओं में सपोर्ट करेगा. इसमें 153 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड डाटा और साथ में फ्री वॉयस कॉल भी मिलेगी.
NDTV Profit हिंदीNDTVKhabar News Desk
NDTV Profit हिंदी12:45 AM IST, 27 Jul 2017NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मुकेश अंबानी ने बहुप्रतीक्षित रिलायंस Jio फीचर फोन लांच कर दिया है. उन्‍होंने इसको 'इंटेलीजेंट फीचर फोन' कहा है. यह 22 भाषाओं में सपोर्ट करेगा. इसमें 153 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड डाटा और साथ में फ्री वॉयस कॉल भी मिलेगी. कहा जा रहा है कि जिस 153 रुपये में यह डाटा दिया जा रहा है, उसके लिए बाजार में 4000 रुपये खर्च करने होते. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि भारत में 50 करोड़ की आबादी फीचर फोन यूज करती है. इनकी पहुंच से स्‍मार्टफोन दूर है. लोग 2G से ज्‍यादा 4G स्‍मार्टफोन का इस्‍तेमाल करते हैं. मुकेश अंबानी ने अपने एजीएम स्‍पीच में कहा कि इंट्री लेवल पर 3000 से 4500 रुपये की कीमत में स्‍मार्टफोन है जो करोड़ों लोगों की पहुंच से बाहर है.

इस‍ लिहाज से घोषणा करते हुए उन्‍होंने कहा कि इस स्‍मार्टफोन की 'प्रभावी कीमत' जीरो रुपये रखी गई है. इस सिलसिले में घोषणा की गई कि इस फोन के लिए तीन साल की सिक्‍योरिटी डिपॉजिट 1500 रुपये खर्च करनी होगी. उसको बाद में रिफंड भी किया जा सकता है.

15 अगस्‍त से औपचारिक रूप से इसका ट्रायल शुरू होगा और 24 अगस्‍त से प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी. इस पर 309 रुपये प्रतिमाह पर केबल टीवी भी देखा जा सकेगा. जियो पर वॉयस कॉल हमेशा फ्री रहेगी. सिर्फ आपको डाटा चार्ज देना होगा. 
 
Feature Phone की खास बातें-
इस फीचर फोन में कम्‍पैक्‍ट डिजाइन, 4वे नेवीगेशन, एसडी कार्ड स्‍लॉट जैसी कई सुविधाएं हैं. कुछ खास सहूलियतों पर एक नजर :

  • अल्‍फान्‍यूमेरिक की पैड
  • 4 वे नेविगेशन
  • कम्‍पैक्‍ट डिजाइन
  • 2.4" QVGA डिस्‍प्‍ले
  • बैटरी एंड चार्जर
  • SD कार्ड स्‍लॉट
  • कैमरा
  • माइक्रोफोन और स्‍पीकर
  • हेडफोन जैक
  • कॉल हिस्‍ट्री
  • फोन कॉनटैक्‍ट
  • रिंगटोन
  • टॉर्च लाइट
  • एफ एम रेडियो
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT