ADVERTISEMENT

सिर्फ 5,000 रुपये महीने का निवेश, 20 साल तक, और आप बन सकते हैं करोड़पति...

मौजूदा माहौल में, जब बैंकों की ब्याज़ दरें लगातार कम होती जा रही हैं, वित्तीय योजनाकारों व सलाहकारों का कहना है कि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, यानी सिप (SIP) के ज़रिये इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश बेहतरीन विकल्पों में से एक है... याद रखें, एक साल के बाद इक्विटी म्यूचुअल फंड से होने वाली आय करमुक्त, यानी टैक्स फ्री होती है...
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी04:08 PM IST, 14 Apr 2017NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

20 साल तक सिर्फ 5,000 रुपये महीने का निवेश, और आज की तारीख में आपका कुल फंड - एक करोड़ रुपये, जिन पर कोई टैक्स नहीं लगेगा... हालांकि इस पर यकीन नहीं होता, लेकिन कुछ इक्विटी फंडों ने सचमुच पिछले 20 सालों के दौरान 20 प्रतिशत वार्षिक से ज़्यादा का सीएजीआर रिटर्न दिया है, और 20 साल तक सिर्फ 5,000 रुपये महीना, या कुल मिलाकर 12 लाख रुपये का निवेश करने वालों को करोड़पति बना डाला है...

मौजूदा माहौल में, जब बैंकों की ब्याज़ दरें लगातार कम होती जा रही हैं, वित्तीय योजनाकारों व सलाहकारों का कहना है कि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, यानी सिप (SIP) के ज़रिये इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश बेहतरीन विकल्पों में से एक है... याद रखें, एक साल के बाद इक्विटी म्यूचुअल फंड से होने वाली आय करमुक्त, यानी टैक्स फ्री होती है...

वैसे, छोटे निवेशकों के लिए फंड का चुनाव करना सबसे मुश्किल काम होता है, क्योंकि सही फंड का चयन करने के लिए काफी शोध की ज़रूरत होती है, वित्तीय योजनाकारों के मुताबिक सिप के ज़रिये डाइवर्सिफाइड इक्विटी फंड में निवेश करना बेहतरीन विकल्प है... आइए, आपको बताते हैं, उन फंडों के बारे में, जिन्होंने पिछले 20 या उससे ज़्यादा वक्त के दौरान लगातार 20 फीसदी से ज़्यादा सीएजीआर रिटर्न दिया...

एचडीएफसी इक्विटी फंड : भारत में इस म्युचअल फंड को बेहतरीन रिटर्न देने वाला माना जाता है. अगर आपने 1 अप्रैल, 1998 में इसमें 5,000 रुपए हर महीने के हिसाब से निवेश किया होता, तो 1 अप्रैल, 2017 को आपका फंड करीब 1.95 करोड़ रुपये के आसपास होता, जो लगभग 23.56 प्रतिशत का सीएजीआर रिटर्न बनता है...

रिलायंस ग्रोथ फंड : अगर आपने 1 अप्रैल, 1998 को इस फंड में 5,000 रुपये मासिक का निवेश किया होता, तो 1 अप्रैल, 2017 को 2.12 करोड़ रुपये का रिटर्न आपको मिला होता, यानी निवेश की गई राशि का 17.66 गुना.

फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड : दिसंबर, 1993 में जब यह फंड शुरू किया गया था, तब से कुल राशि का चक्रवृद्धि वार्षिक ब्याज दर, यानी सीजीएआर 21.02 फीसदी रिटर्न बना रहा है. अगर आपने इस म्युचअल फंड में 1 अप्रैल, 1998 को 5,000 रुपये माहवार के हिसाब से निवेश करने पर अब तक आपको 2.38 करोड़ रुपये मिलते, यानी 25.11 फीसदी का सीएजीआर रिटर्न...

रिलायंस विज़न फंड : इस म्यूचुअल फंड में 20 साल पहले 5,000 रुपये हर महीने के हिसाब से निवेश करने पर आपको 1.46 करोड़ रुपये मिले होते, यानी 19.92 फीसदी का सीएजीआर रिटर्न...

एचडीएफसी टॉप 200 फंड : म्यूचुअल फंड मार्केट में यह फंड भी काफी लोकप्रिय है, और शुरुआत से अब तक 20.88 फीसदी सीएजीआर रिटर्न दे चुका है... अगर 20 साल पहले इस फंड में 5,000 रपये मासिक निवेश किया गया होता तो 1 अप्रैल, 2017 को आपका फंड 1.43 करोड़ रुपये का होता...

सो, अगर अभी आपकी उम्र 40 साल और आसपास है, और रिटायरमेंट के बाद की चिंता सता रही है, तो इस मौके को हाथ से जाने न दें... किसी वित्तीय सलाहकार की से मशविरा करें, और म्यूचुअल फंडों मे तुरंत निवेश करना शुरू कर दें...

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT