बिल गेट्स.
माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ सत्य नाडेला की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों का दोहन करने के लिए सफल रास्ता चुना और इस आईटी दिग्गज को कंप्यूटिंग उद्योग में अलग पहचान बनाने में मदद की. गेट्स व स्टीव बामर की छाया से निकलते हुए नाडेला ने पहले ही वह उपलब्धि हासिल की है जिसे पहले असंभव समझा जा रहा था. उन्होंने कंपनी की बागडोर संभालने के बाद माइक्रोसाफ्ट की बाजार भागीदारी में 250 अरब डॉलर की वृद्धि की है.
यह भी पढ़ें : बिल गेट्स ने iPhone को किया अनदेखा, विंडोज़ फोन से यहां हुए शिफ्ट
गेट्स ने नाडेला की नई किताब ‘हिट रिफ्रेश’ के आमुख में उक्त बात कही है. उन्होंने लिखा है,‘मेरे लिए इसमें कोई हैरानी नहीं है कि माइक्रोसाफ्ट का सीईओ बनते ही नाडेला ने कंपनी पर अपनी छाप छोड़ी. जैसा कि पुस्तक का शीर्षक बताता है कि ब्राउजर का रिफ्रेश बटन दबाकर आप अपने इतिहास से पूरी तरह कट नहीं जाते बल्कि आपके कुछ पेज वैसे ही रहते हैं.’
VIDEO: लखनऊ में बिल गेट्स का स्वागत
माइक्रोसाफ्ट के तीसरे सीईओ नाडेला की यह किताब इसी सप्ताह बाजार में आएगी. (भाषा)
Advertisement
Advertisement