ADVERTISEMENT

SBI Q2 Results : एसबीआई का नेट प्रॉफिट दूसरी तिमाही में 69% बढ़ा, शेयर प्राइस रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा

SBI का दूसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट 69 प्रतिशत बढ़कर 8,889.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. अच्छे नतीजे आने के बाद बैंक का स्टॉक प्राइस रिकॉर्ड उच्चतम स्तर 542 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. कंपनी के शेयर, बाजार बंद होने से पहले दोपहर 2.59 पर 1.37% की उछाल के साथ 528.85 रुपये प्रति शेयर की दर से ट्रेड कर रहे थे.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी03:03 PM IST, 03 Nov 2021NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 69 प्रतिशत बढ़कर 8,889.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने 5,245.88 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. दूसरी तिमाही में इतने अच्छे नतीजे आने के बाद बैंक का स्टॉक प्राइस रिकॉर्ड उच्चतम स्तर 542 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. कंपनी के शेयर बाजार बंद होने से पहले दोपहर 2.59 पर 1.37% की उछाल के साथ 528.85 रुपये प्रति शेयर की दर से ट्रेड कर रहे थे.

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान एसबीआई समूह की कुल आय बढ़कर 1,01,143.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 95,373.50 करोड़ रुपये थी.

एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ तिमाही के दौरान 67 प्रतिशत के उछाल के साथ 6,504 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,574.16 करोड़ रुपये था. एकल आधार पर बैंक की कुल आय बढ़कर 77,689.09 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 75,341.80 करोड़ रुपये थी.

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ. बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) कुल ऋण पर घटकर 4.90 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले समान अवधि में 5.28 प्रतिशत थीं. इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए भी 1.59 प्रतिशत से घटकर 1.52 प्रतिशत रह गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT