ADVERTISEMENT

सेबी ने इनसाइड ट्रेडिंग मामले में फेसबुक ‘लाईक’ की पड़ताल की

बाजार नियामक सेबी ने भेदिया कारोबार (inside trading) से जुड़े मामलों में आरोपियों तक पहुंचने के प्रयासों के तहत संदिग्ध लोगों की फेसबुक प्रोफाइल की पड़ताल की. नियामक ने इन लोगों की फेसबुक पोस्ट को ‘लाईक’ करने वालों तथा दोस्तों की सूची की जांच पड़ताल की. सेबी ने भेदिया कारोबार से जुड़े नियमों के उल्लंघन के एक मामले में ​संदिग्ध लोगों की फेसबुक प्रोफाइल टटोली ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या उनका आपस में कोई संबंध है.
NDTV Profit हिंदीBhasha
NDTV Profit हिंदी10:09 AM IST, 20 Apr 2018NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बाजार नियामक सेबी ने भेदिया कारोबार (inside trading) से जुड़े मामलों में आरोपियों तक पहुंचने के प्रयासों के तहत संदिग्ध लोगों की फेसबुक प्रोफाइल की पड़ताल की. नियामक ने इन लोगों की फेसबुक पोस्ट को ‘लाईक’ करने वालों तथा दोस्तों की सूची की जांच पड़ताल की. सेबी ने भेदिया कारोबार से जुड़े नियमों के उल्लंघन के एक मामले में ​संदिग्ध लोगों की फेसबुक प्रोफाइल टटोली ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या उनका आपस में कोई संबंध है.

दीप इंडस्ट्रीज से जुड़े एक मामले में फेसबुक प्रोफाइलों की जांच में सेबी ने पाया कि भेदिया कारोबार में संलिप्त इकाइयां इस सोशल मीडिया वेबसाइट पर ‘दोस्त’ हैं. इन्होंने फेसबुक पर एक दूसरे की फोटो, पोस्ट को लाईक किया है.

सेबी ने 16 अप्रैल के अपने आदेश में कहा है, ‘इन व्यक्तियों की प्रोफाइल तक पहुंच सीमित है और उनके द्वारा पोस्ट फोटो को केवल उन चुनींदा लोगों ने लाई​क किया है जिन्हें उन्होंने फेसबुक पर दोस्त बनाया है.’

फेसबुक पोस्ट की जांच व अन्य माध्यमों के जरिए साक्ष्य जुटाने के बाद सेबी ने इस मामले में तीन इकाइयों द्वारा 2.4 करोड़ रुपये से अधिक के अवांछित लाभ को कुर्क करने का आदेश दिया है. इन तीन इकाइयों में रूपेशभाई कांतिलाल सावला , सुजय अजीतकुमार हमलई तथा टेकवेब इंडिया है.

NDTV Profit हिंदी
लेखकBhasha
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT