ADVERTISEMENT

शेयर बाजार : आर्थिक वृद्धि के आंकड़ों से उत्साहित सेंसेक्स में 62 अंकों की बढ़त

आर्थिक वृद्धि और मुख्य बुनियादी ढांचा क्षेत्र के उत्साहजनक आंकड़ों के बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स 62 अंकों से अधिक चढ़कर 26,730.15 पर पहुंच गया।
NDTV Profit हिंदीBhasha
NDTV Profit हिंदी07:07 PM IST, 01 Jun 2016NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

आर्थिक वृद्धि के मजबूत आंकड़ों के बीच दूरसंचार, एफएमसीजी, आईटी व रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में चमक के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को लगभग 46 अंक चढ़कर 26,713.93 अंक पर बंद हुआ।

कारोबारियों का कहना है कि जीडीपी के उत्साहजनक आंकड़ों तथा अप्रैल में प्रमुख क्षेत्रों में मजबूत वृद्धि से भी बाजार धारणा अच्छी रही और शुरुआत में कुछ शेयरों में अच्छी खासी लिवाली देखने को मिली।

हालांकि, बाद में विनिर्माण क्षेत्र के मई उत्पादन की वृद्धि की गति पांच महीने में सबसे धीमी रहने का आंकड़ा आने से शेयरों की तेजी सीमित हो गई। विनिर्माण क्षेत्र के प्रदर्शन को बताने वाला निक्की, मार्केट इंडिया मैनुफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) मई में 50.7 रहा जो अप्रैल में 50.5 था। 2013 के बाद से यह सबसे कम है। इस आंकड़े के कारण बाद में बैंक, पीएसयू, धातु, टिकाउ उपभोक्ता सामान व वित्तीय खंड के शेयर दबाव में आ गए।

बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 26,684.46 अंक पर ऊंचा खुला। कारोबार के दौरान 26,857.25 और 26,671.86 अंक के दायरे में रहने के बाद यह अंतत: 45.97 अंक की मजबूती दिखाता हुआ 26,713.93 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19.85 अंक चढ़कर 8,179.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,200 के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघ गया था।

लिवाली समर्थन से अडाणी पेंट्स, भारती एयरटेल, आईटीसी, टीसीएस, कोल इंडिया, विप्रो, एनटीपीसी, लूपिन, हिंदुस्तान यूनीलीवर व महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर लाभ के साथ बंद हुए। वहीं एसबीआई, भेल, टाटा मोटर्स तथा सिप्ला के शेयर में नरमी रही।

बीएसई के 30 में से 14 शेयरों में बढ़त में रहे जबकि 16 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। अदाणी पोर्ट्स का शेयर 4.98 प्रतिशत ऊंचा रहा। एशियन पेंट्स में 3.54 प्रतिशत, भारतीय एयरटेल 3.17 प्रतिशत, आईटीसी 2.60 प्रतिशत, टीसीएस 2.20 प्रतिशत, कोल इंडिया 1.80 प्रतिशत, विप्रो 1.29 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.22 प्रतिशत, ल्युपिन 0.98 प्रतिशत, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा 0.77 प्रतिशत और हिन्दुस्तान युनिलीवर 0.58 प्रतिशत बढ़कर बंद हुये।

इसके विपरीत स्टेट बैंक का शेयर 3.39 प्रतिशत, भेल का शेयर 2.03 प्रतिशत, टाटा मोटर्स का शेयर 1.96 प्रतिशत और सिप्ला 1.49 प्रतिशत गिरावट में रहे।

कुल कारोबार सोमवार को के 3,866.23 करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 2,534.96 करोड़ रुपये रह गया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV Profit हिंदी
लेखकBhasha
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT