ADVERTISEMENT

व्यापार युद्ध की आशंका से सेंसेक्स 410 अंक टूटकर पांच महीने के निचले स्तर पर

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार सुबह 10.08 बजे 355.96 अंकों की गिरावट के साथ 32,650.31 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 121.25 अंक लुढ़ककर 9,993.50 पर कारोबार करते देखे गए.
NDTV Profit हिंदीBhasha
NDTV Profit हिंदी04:48 PM IST, 23 Mar 2018NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्सबिकवाली दबाव से आज 410 अंक टूटकर पांच महीने के निचले स्तर पर आ गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी इस साल पहली बार 10,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी सामान पर शुल्क लगाने की घोषणा की है, जिससे व्यापार युद्ध बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है. इस घटनाक्रम के बीच वैश्विक बाजारों में जोरदार गिरावट आई, जिसका असर यहां भी दिखाई दिया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 409.73 अंक या 1.24 प्रतिशत के नुकसान से पांच महीने के निचले स्तर 32,596.54 अंक पर आ गया. इससे पहले पिछले साल 23 अक्तूबर को सेंसेक्स 32,506.72 अंक पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: शेयर बाजारों में जबर्दस्त तेजी, सेंसेक्स 727 अंक ऊपर

निफ्टी भी इस साल पहली बार 10,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आया. निफ्टी 116.70 अंक या 1.15 प्रतिशत के नुकसान से 9,998.05 अंक पर आ गया. इसका भी यह पांच महीने का निचला स्तर है. इससे पहले पिछले साल 11 अक्तूबर को निफ्टी 9,984.80 अंक पर बंद हुआ था. रीयल्टी, धातु, बैंकिंग, पूंजीगत सामान, स्वास्थ्य सेवा, पीएसयू, वाहन और तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में नुकसान दर्ज हुआ. सेल, जिंदल स्टील, वेदांता, हिंडाल्को, जिंदल स्टील, नेशनल एल्युमीनियम, हिंदुस्तान जिंक, टाटा स्टील, एनएमडीसी और जेएसडब्ल्यू स्टील की अगुवाई में बिकवाली दबाव के चलते धातु कंपनियों के शेयर 6.58 प्रतिशत तक टूट गए.

यह भी पढ़ें: डॉलर के मुकाबले रुपये में सुधार, 64 के करीब, सेंसेक्स में भी उछाल

यह लगातार चौथा सप्ताह रहा जबकि साप्तहिक आधार पर सेंसेक्स नीचे आया है। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स579.46 अंक या1.75 प्रतिशत नुकसान में रहा. वहीं, साप्ताहिक आधारपर निफ्टी 197.10 अंक या 1.93 प्रतिशत नीचे रहा. वॉल स्ट्रीट, एशियाई और यूरोपीय बाजारों में व्यापार युद्ध तेज होने की आशंका से गिरावट रही.

VIDEO: शेयर बाजार में बने रिकार्ड, सेंसेक्‍स ने पहली बार छुआ 36 हजार

NDTV Profit हिंदी
लेखकBhasha
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT