ADVERTISEMENT

सेंसेक्स 260 अंक लुढ़का, निफ्टी 81 अंक टूटा

बाजार के जानकारों के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के इराक में हवाई हमले की मंजूरी से भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के कारण बिकवाली दबाव से यह गिरावट दर्ज की गई।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी05:04 PM IST, 08 Aug 2014NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 260 अंक लुढ़ककर तीन सप्ताह के निम्न स्तर 25,329.14 अंक पर बंद हुआ।

बाजार के जानकारों के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के इराक में हवाई हमले की मंजूरी से भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के कारण बिकवाली दबाव से यह गिरावट दर्ज की गई।

डॉलर के मुकाबले रुपये के पांच महीने के निम्न स्तर 61.74 (कारोबार के दौरान) पर जाने तथा विदेशों में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी का भी कारोबारी धारणा पर असर पड़ा। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर होकर 25,406.87 अंक पर खुला और एक समय 25,232.82 अंक तक चला गया। अंत में यह 259.87 अंक या 1.02 प्रतिशत लुढ़ककर 25,329.14 अंक पर बंद हुआ।

पिछले दो सत्रों में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 319 अंक गिरा है। 50 शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 80.70 अंक या 1.06 प्रतिशत कमजोर होकर 7,600 के नीचे 7,568.55 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 नुकसान में, जबकि छह लाभ में रहे। रीयल्टी, धातु, बिजली, पूंजीगत सामान, सार्वजनिक उपक्रमों, बुनियादी ढांचा, बैंकिंग, वाहन तथा तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखी गई।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT