ADVERTISEMENT

प्रॉफिट बुकिंग के चलते सेंसेक्स 90 अंक गिरावट के साथ 27,747 के स्तर पर बंद हुआ

प्रॉफिट बुकिंग के चलते सेंसेक्स 90 अंक गिरावट के साथ 27,747 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 33 अंकों की गिरावट देखी गई। यह 0.38% गिरावट के साथ 8,509 के स्तर पर बंद हुआ।
NDTV Profit हिंदीBhasha
NDTV Profit हिंदी06:31 PM IST, 18 Jul 2016NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

यूरोपीय बाजारों में नरम शुरुआत और कारोबार के आखिरी घंटे में बिकवाली दबाव से बंबई शेयर बाजार में सोमवार को शुरुआती बढ़त गायब हो गई और सेंसेक्स 90 अंक गिरकर 27,746.66 अंक पर बंद हुआ। बाजार में नाटकीय घटनाक्रम के तहत शुरुआती बढ़त के बाद बिकवाली दबाव से गिरावट का रुख बन गया।

तुर्की में गत सप्ताहांत विद्रोही सैनिकों की असफल तख्तापलट कारवाई से यूरोप आधारित शेयरों में नरमी रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अनुमान से बेहतर नतीजों से बाजार में कारोबार की शुरुआत अच्छी रही। रिलायंस का शेयर दिन के कारोबार में 1,039 रुपये तक चढ़ गया लेकिन बाद में मुनाफा वसूली से समाप्ति पर यह 0.82 प्रतिशत गिरकर 1,004.25 रुपये पर बंद हुआ।

हिन्दुस्तान यूनिलीवर का शेयर भी 2.04 प्रतिशत गिरकर 920.45 रुपये रह गया। कंपनी के पहली तिमाही नतीजे में राजस्व वृद्धि अनुमान से कम 3.6 प्रतिशत रही।

जियोजित बीएनपी पारिबा वित्तीय सेवा के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार ने जीएसटी विधेयक के पारित होने को पहले ही पचा लिया है, यह चर्चा शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहा है। इसके अलावा 2016-17 की पहली तिमाही के परिणाम आने शुरू हो गये हैं जो कि उम्मीद से कमजोर हैं इसलिये बाजार में अतिरिक्त उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।’’

बाजार में कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 28,000 अंक से ऊपर निकलकर 28,013.50 अंक तक चढ़ गया। लेकिन बाद में बिकवाली से यह लुढ़ककर 27,697.69 अंक तक नीचे आ गया, हालांकि, कारोबार की समाप्ति पर सूचकांक 89.84 अंक यानी 0.32 प्रतिशत गिरकर 27,746.66 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 32.70 अंक यानी 0.38 प्रतिशत गिरकर 8,508.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,587.10 और 8,494.35 अंक के दायरे में रहा। दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी आइडिया सेल्यूलर का शेयर 6.52 प्रतिशत गिरकर 103.90 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने 4जी और 3जी बिग इंटरनेट पैक की दरों में 67 प्रतिशत तक कटौती की घोषणा की है।

दूसरे एशियाई बाजारों में शेयर मूल्य ऊंचे स्तर पर बंद हुये। तुर्की में असफल सैनिक कारवाई पर इनमें ज्यादा असर नहीं देखा गया। हालांकि निवेशकों के चीन के आवासीय क्षेत्र के आंकड़ों पर अपनी प्रतिक्रिया दिखाई। इन आंकड़ों के मुताबिक चीन में आवासीय बाजार की तेजी कुछ हल्की रही है। हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और ताइवान के बाजार सूचकांक 0.12 से 0.68 प्रतिशत तक बढ़ गये जबकि चीन में बाजार 0.35 प्रतिशत गिर गया।

यूरोपीय बाजारों में फ्रांस और जर्मनी में क्रमश: 0.40 और 0.19 प्रतिशत की गिरावट रही। हालांकि, ब्रिटेन का बाजार 0.35 प्रतिशत चढ़ गया।

घरेलू बाजार में बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 में गिरावट रही जबकि 10 के शेयर मूल्य में बढ़त रही। गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में ओएनजीसी 4.97 प्रतिशत, भारतीय एयरटेल 3.98 प्रतिशत, एचयूएल 2.04 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.94 प्रतिशत, सिप्ला 1.56 प्रतिशत, स्टेट बैंक 1.25 प्रतिशत, गेल 1.20 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.11 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स 1.11 प्रतिशत, रिलायंस 0.82 प्रतिशत, डॉ. रेड्डीज 0.78 प्रतिशत और लार्सन 0.70 प्रतिशत शामिल रहे। हालांकि, इसके विपरीत बजाज ऑटो 2.51 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.94 प्रतिशत और इनफोसिस का शेयर 0.88 प्रतिशत चढ़ गया। बीएसई में कुल मिलाकर 1,640 शेयरों में गिरावट, 1092 में बढ़त और 181 के शेयरों में स्थिरता रही।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV Profit हिंदी
लेखकBhasha
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT