ADVERTISEMENT

सेंसेक्स 348 अंक उछला, निफ्टी ने छलांग लगाकर 32 हज़ार के पार

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज गुरुवार को 348 अंक से अधिक की बढ़त के साथ 32,182 अंक पर पहुंच गया.
NDTV Profit हिंदीNDTVKhabar News Desk
NDTV Profit हिंदी06:26 PM IST, 12 Oct 2017NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

त्योहारी सीजन में भले ही बाजारों में उदासी छाई हुई है, लेकिन शेयर बाजार में रौनक लगातार बढ़ रही है. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज गुरुवार को 348 अंक से अधिक की बढ़त के साथ 32,182 अंक पर पहुंच गया. तेल एवं गैस, स्वास्थ्य, रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों एवं वाहन कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में यह तेजी दर्ज की गई. तीन महीने में एक दिन में यह सबसे बड़ी तेजी है. 

पढ़ें: आर्थिक आंकड़े, तिमाही नतीजे तय करेंगे शेयर बाजार की चाल

वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच घरेलू निवेशकों ने शेयरों में भरोसा जताया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10,000 अंक के पार पहुंच गया. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और अंत में 348.23 अंक या 1.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 32,182.22 अंक पर बंद हुआ.

आपके भविष्य की सुरक्षा है EPF


10 जुलाई के बाद किसी एक सत्र में यह सबसे बड़ी तेजी है. उस दिन सेंसेक्स में 355.01 अंक का उछाल आया था. चार दिन की तेजी के बाद सेंसेक्स कल 90 अंक टूटा था. एनएसई निफ्टी 111.60 अंक या 1.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,096.40 अंक पर बंद हुआ. 25 मई के बाद किसी एक दिन में यह सबसे बड़ी तेजी है. उस दिन यह 149.20 अंक मजबूत हुआ था. कारोबार के दौरान यह 10,104.45 और 9,977.10 अंक के दायरे में रहा.

(इनपुट भाषा से)

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT