ADVERTISEMENT

सेंसेक्स 278 अंकों की तेजी के साथ पहली बार 31,000 के पार बंद हुआ

घरेलू शेयर बाजारों ने आज फिर नए रिकॉर्ड कायम किए. सुबह कारोबार की शुरुआत शेयर बाजारों में फ्लैट नोट पर हुई थी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी04:20 PM IST, 26 May 2017NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन सेंसेक्स पहली बार 31,000 के पार बंद हुआ. यह 278 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं, निफ्टी रिकॉर्ड तेजी पर 9,595 के स्तर पर बंद हुआ.

आज सेंसेक्स ने पहली बार छुआ 31000 का स्तर छुआ और यह 283 अंक उछल गया. दोपहर 2 बजकर 27 मिनट पर निफ्टी 9,600 के इर्द गिर्द देखा गया. बीएसई मिडकैप में 211 अंकों की तेजी देखी गई. सेंसेक्स दोपहर 1.45 बजे 258.21 अंकों यानी 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 31,008.24 पर रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9,600 के स्तर के करीब पहुंच गया. यह इस दौरान 74.35 अंकों यानी 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 9,584.10 पर रहा. निफ्टी ने भी 9,592.15 अंकों के एकदिनी उच्च स्तर को छू लिया.

घरेलू शेयर बाजारों ने आज फिर नए रिकॉर्ड कायम किए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 134 अंक उछलकर 30,884 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 9,545.55 के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया. शेयर बाजार में मेटल शेयरों में लिवाली का दौर देखा गया. बीएसई मेटल इंडेक्स सेक्टोरल इंडेक्स में 2 फीसदी चढ़कर कारोबार करता देखा गया. टाटा स्टील टॉप गेनर देखा गया जबकि जेएसडब्ल्यू, जिंदल स्टील और हिंडाल्को सर्वाधिक गिरावट वाले शेयरों में रहे.

सुबह कारोबार की शुरुआत शेयर बाजारों में फ्लैट नोट पर हुई थी. निफ्टी सुबह 9,500 के इर्द गिर्द देखा गया था जबकि सिप्ला के शेयरों में गिरावट देखी जा गई. जून माह के लिये वायदा एवं विकल्प कारोबार की शुरुआत अच्छी रही. विदेशी कोषों के लगातार बढ़ते प्रवाह और कंपनियों के उत्साहवर्धक परिणाम से बीएसई संवेदी सूचकांक तेजी पर पहुंचा. 

कल मई के वायदा एवं विकल्प सौदों की समाप्ति पर खरीदारी बढ़ने से सूचकांक 448.39 अंक चढ़ा था. आज इसमें शुरुआती कारोबार में 133.86 अंक की और बढ़त दर्ज की गई और यह 30,883.89 अंक की नई सर्वकालिक ऊंचाई को छू गया. कारोबार के बीच में सूचकांक का पिछला उच्चस्तर 30,793.43 अंक था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी कारोबार के दौरान 33.10 अंक यानी 0.34 प्रतिशत बढ़कर 9,542.85 अंक की नई ऊंचाई को छू गया. इससे पहले निफ्टी 9,532.60 अंक की ऊंचाई तक पहुंचा है.

ब्रोकरों का कहना है कि निवेशक जून माह के वायदा एवं विकल्प कारोबार के लिये नये सौदे करने में लगे हैं. यही वजह है कि सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई को छू रहे हैं. बाजार को नई ऊंचाई पर पहुंचने में मदद करने वाले शेयरों में टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, आईटीसी लिमिटेड, ल्युपिन, अदाणी पोर्ट्स, विप्रो, कोल इंडिया, पावर ग्रिड, मारुति सुजूकी, टाटा मोटर्स और हीरो मोटो कॉर्प का योगदान रहा. इनके शेयरों में 3.47 प्रतिशत तक बढ़त दर्ज की गई.

एशियाई बाजारों में इस दौरान मिला जुला रुख रहा. हॉन्गकॉन्ग का हेंग सेंग सूचकांक 0.17 प्रतिशत ऊंचा रहा. जापान का निक्केई सूचकांक हालांकि इस दौरान 0.26 प्रतिशत गिरकर गया. शंघाई का कंपोजिट इंडेक्स 0.17 प्रतिशत नीचे रहा. अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज सूचकांक कल के कारोबार में 0.34 प्रतिशत उंचा रहकर बंद हुआ.

(एनडीपी प्रॉफिट की रिपोर्ट में एजेंसियों से इनपुट)

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT