कारोबारी सप्ताह के पहले दिन मुनाफावसूली से सेंसेक्स कमजोर- प्रतीकात्मक फोटो
मुनाफावसूली से शेयर बाजार आज शुरुआती कारोबार में अपने उच्चस्तर से नीचे आ गए. बंबई शेयर का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 40.64 अंक या 0.12 प्रतिशत के नुकसान से 31,232.65 अंक पर कारोबार कर रहा था.
शुक्रवार को सेंसेक्स 135.70 अंक की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 31,273.29 अंक पर पहुंच गया था.
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी अपने सर्वकालिक उच्चस्तर से नीचे आ गया. शुरुआती कारोबार में निफ्टी 11.75 अंक या 0.12 प्रतिशत के नुकसान से 9,641.75 अंक पर कारोबार कर रहा था. शुक्रवार को निफ्टी 9,653.50 अंक पर कारोबार कर रहा था.
ब्रोकरों ने कहा कि रिकॉर्ड उच्चस्तर पर भागीदारों की मुनाफावसूली तथा अन्य एशियाई बाजारों के मिलेजुले रख से यहां धारणा प्रभावित हुई.
Advertisement
Advertisement