ADVERTISEMENT

सेंसेक्स 232 अंक उछलकर 27,000 के पार, निफ्टी 65 अंक ऊपर

मौद्रिक नीति को लेकर भारतीय रिजर्व बंक के उदार रुख के बीच लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 232 अंक उछाल कर एक बार फिर 27,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पर कर बंद हुआ। यह इसका सात माह का उच्चतम स्तर है।
NDTV Profit हिंदीAgencies
NDTV Profit हिंदी06:35 PM IST, 07 Jun 2016NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मौद्रिक नीति को लेकर भारतीय रिजर्व बंक के उदार रुख के बीच लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 232 अंक उछाल कर एक बार फिर 27,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पर कर बंद हुआ। यह इसका सात माह का उच्चतम स्तर है। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बैंकिंग और रीयल्टी क्षेत्र के शेयर चमक में रहे। इसी तरह अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये में तेजी ने भी बाजार की धारणा को मजबूत किया।

भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति में नीतिगत ब्याज दर तथा नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) की दर में कोई बदलाव नहीं किया। आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने हालांकि संकेत दिया कि अगर मॉनसून अच्छा रहा और मुद्रास्फीति का दबाव कम हुआ, तो केंद्रीय बैंक इस साल आगे नीतिगत ब्याज दर में कटौती कर सकता है।

बाजार ने केंद्रीय बैंक के मौद्रिक नीति रुख पर खुशी जताई और बीएसई का 30 शेयर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान दिन के उच्च स्तर 27,082.63 अंक की ऊंचाई को छू गया। सूचकांक आखिरकार 232.22 अंक की मजबूती दिखाता हुआ 27009.67 अंक पर बंद हुआ, जो इसका 28 अक्टूबर, 2015 के बाद का उच्च स्तर है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 65.40 अंक चढकर 8266.45 अंक पर बंद हुआ। केंद्रीय बैंक ने 2016-17 में देश की वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। लिवाली समर्थन के चलते एसबीआई का शेयर 5.4 प्रतिशत, जबकि आईसीआईसीआई बंक का शेयर 4.31 प्रतिशत मजबूत हुआ। इसी तरह आईटीसी, सन फार्मा, हिंद यूनीलीवर, टाटा स्टील, एलएंडटी, लूपिन, भेल, ओएनजीसी तथा अडाणी पोर्ट्स का शेयर भी लाभ के साथ बंद हुआ। वहीं इंफोसिस, आरआईएल, एचडीएफसी, गेल और डॉ रेड्डीज के शेयर में 0.78 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

NDTV Profit हिंदी
लेखकAgencies
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT