ADVERTISEMENT

वैश्विक बिकवाली से सेंसेक्स-निफ्टी बेहाल, सेंसेक्स 561 अंक गिरकर हुआ बंद

दुनिया भर के बाजारों में जारी भारी बिकवाली का दबाव घरेलू शेयर बाजारों पर मंगलवार को भी देखने को मिला. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जहां 561 अंक और निफ्टी 168 अंक गिरकर बंद हुए. इससे पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 1,275 अंक यानी 3.6 प्रतिशत गिरकर 34,000 अंक के नीचे चला गया था.
NDTV Profit हिंदीNDTVKhabar News Desk
NDTV Profit हिंदी08:32 PM IST, 06 Feb 2018NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

शेयर बाजारों में लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 561 अंक लुढ़ककर एक महीने के न्यूनतम स्तर 34,195.94 अंक पर आ गया. अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट से एशिया समेत पूरी दुनिया के बाजारों में इस समय भूचाल आया हुआ है. बाजार में इस गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 2.72 लाख करोड़ रुपये से अधिक कम हुई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 168.30 अंक की गिरावट के साथ 10,498.25 पर आ गया. वॉलस्ट्रीट में रिकॉर्ड गिरावट के बाद भारत समेत वैश्विक बाजारों पर असर पड़ा है. अमेरिका में कर्ज की लागत बढ़ने की आशंका को लेकर निवेशक थोड़े सतर्क हैं. सोमवार को डाउ में अबतक की सबसे बड़ी गिरावट आयी और 2018 में जो भी लाभ हुआ, वह चला गया. एस एंड पी 500 भी नीचे आया. रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले घरेलू निवेशक भी चिंतित हैं.

ऐसे संकेत है कि केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति में वृद्धि को देखते हुए नीतिगत दर को यथावत रख सकता है. बाजार की शुरूआत मंगलवार को गिरावट के साथ हुई. सेंसेक्स कारोबार शुरू होने के कुछ ही मिनटों में करीब 1,275 अंक का गोता लगाते हुए 34,000 अंक के नीचे आ गया जबकि एनएसई निफ्टी कुछ ही मिनटों में 390 अंक नीचे चला गया. हालांकि बाद में चुनिंदा शेयरों में लिवाली देखी गयी और सेंसेक्स अंत में 561.22 अंक या 1.61 प्रतिशत टूटकर 34,195.94 अंक पर बंद हुआ.

पांच जनवरी के बाद सेंसेक्स का यह न्यूनतम स्तर है. उस समय सेंसेक्स 34,153.85 अंक पर बंद हुआ था. 50 शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी भी 168.30 अंक या 1.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,498.25 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले, तीन जनवरी को यह 10,443.20 अंक पर बंद हुआ था.

कारोबार के दौरान यह 10,276.30 से 10,594.15 अंक तक चला गया था. एक फरवरी को पेश बजट के बाद सेंसेक्स अबतक 1,769.08 अंक नीचे आया. बजट में शेयरों से होने वाले दीर्घकालीन पूंजी लाभ पर कर लगाने का प्रस्ताव किया गया. इसके अलावा राजकोषीय घाटे के अनुमान को बढ़ा दिया गया.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT