ADVERTISEMENT

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा पर होगी शेयर बाजार की नजर

शेयर बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि नये सप्ताह में मंगलवार को होने वाली भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजे, विदेशी निधियों के निवेश के रख और तिमाही नतीजों की घोषणा शेयर बाजार की दिशा निर्धारित करेंगे।
NDTV Profit हिंदीBhasha
NDTV Profit हिंदी01:13 PM IST, 03 Apr 2016NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

शेयर बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि नये सप्ताह में मंगलवार को होने वाली भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजे, विदेशी निधियों के निवेश के रख और तिमाही नतीजों की घोषणा शेयर बाजार की दिशा निर्धारित करेंगे।

ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन के संस्थापक निदेशक विजय सिंघानिया ने कहा, सप्ताह के दौरान ब्याज दर में कटौती तथा कंपनियों के नतीजे कारोबारी धारणा को निर्धारित करेंगे। निवेशकों के लिए अगली बड़ी घटना रिजर्व बैंक की नीतिगत समीक्षा बैठक होगी। रिजर्व बैंक मंगलवार को वर्ष 2016-17 के लिए पहली द्वैमासिक मौद्रिक नीति घोषणा करेगा। उन्होंने कहा, संभवत: आगामी मौद्रिक नीति शेयर बाजार की आगे की दिशा को निरपित करने के लिहाज से मुख्य उत्प्रेरक तत्व साबित होगी।

उन्होंने कहा कि ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के अलावा निवेशकों की उम्मीदें मार्च, 2016 तिमाही के कंपनियों के नतीजों पर भी टिकी हैं।

भेल द्वारा 31 मार्च को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए गुरुवार को अपने नतीजों की घोषणा करेगी। कैपिटल वाया ग्लोबल रिसर्च के संस्थापक एवं सीईओ रोहित गाडिया ने कहा, बाजार के लिए सबसे अहम रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा का नतीजा होगा। इस बैठक के नतीजे, वैश्विक बाजारों का रुख, विदेशी निवेशकों द्वारा किया जाने वाला निवेश, कच्चे तेल कीमतों का उतार चढ़ाव निकट भविष्य में बाजार को दिशा प्रदान करेंगे।

इसके अलावा सेवा और विनिर्माण क्षेत्र के लिए ‘परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स’ (पीएमआई) आंकड़े इस सप्ताह घोषित होंगे जिसका कारोबार पर असर दिखाई देगा।

इस बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 67.92 अंक की मामूली गिरावट के साथ 25,269.64 अंक पर और एनएसई निफ्टी 3.45 अंक की बेहद मामूली गिरावट दर्शाता बंद हुआ।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV Profit हिंदी
लेखकBhasha
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT