ADVERTISEMENT

शेयर बाजार में गिरावट थमी, सेंसेक्स 205 अंक चढ़ा

पिछले सात दिन में 1,045 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स आज 205.02 अंक के सुधार के साथ 20,399.42 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह दिन के उच्च स्तर 20,568.99 अंक पर पहुंच गया था।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी05:05 PM IST, 14 Nov 2013NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बैंकिंग तंत्र में नकदी बढ़ाने के नए उपायों की रिजर्व बैंक की घोषणा एवं अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा आर्थिक प्रोत्साहन जारी रखने की नयी उम्मीदों से बंबई शेयर बाजार में सात दिन से जारी गिरावट आज थम गई और सेंसेक्स 205 अंक चढ़ गया।

पिछले सात दिन में 1,045 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स आज 205.02 अंक के सुधार के साथ 20,399.42 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह दिन के उच्च स्तर 20,568.99 अंक पर पहुंच गया था।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 66.55 अंक उपर 6,056.15 अंक पर जा टिका, जबकि एमसीएक्स स्टाक एक्सचेंज का एसएक्स.40 सूचकांक 117.27 अंक मजबूत होकर 12,119.39 अंक पर बंद हुआ।

टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स को बढ़त हासिल करने में मदद मिली।

नोमूरा की विश्लेषक सोनल वर्मा ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि बाजार ने थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों को नजरअंदाज किया। मुद्रास्फीति अक्तूबर में बढ़कर 7 प्रतिशत पर पहुंच गई जो सितंबर में 6.5 प्रतिशत थी। उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति के आंकड़े आमतौर पर बाजार के अनुमान के मुताबिक रहे।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT