ADVERTISEMENT

रिकॉर्ड उत्पादन और कमजोर मांग के कारण चीनी कीमतों में गिरावट

स्टॉकिस्टों और थोक उपभोक्ताओं के जरुरत के अनुसार उठाव करने के बीच रिकॉर्ड उत्पादन के कारण चीनी मिलों की निरंतर आपूर्ति से स्टॉक बढ़ते जाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के थोक चीनी बाजार में चीनी कीमतों में 80 रुपये प्रति क्विन्टल की गिरावट आई.
NDTV Profit हिंदीBhasha
NDTV Profit हिंदी10:17 AM IST, 24 Apr 2018NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

स्टॉकिस्टों और थोक उपभोक्ताओं के जरुरत के अनुसार उठाव करने के बीच रिकॉर्ड उत्पादन के कारण चीनी मिलों की निरंतर आपूर्ति से स्टॉक बढ़ते जाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के थोक चीनी बाजार में चीनी कीमतों में 80 रुपये प्रति क्विन्टल की गिरावट आई.

बाजार सूत्रों ने कहा कि चीनी के अधिक उत्पादन की वजह से बाजार में चीनी मिलों की निरंतर आपूर्ति के कारण बाजार में चीनी की पर्याप्त उपलब्धता के बीच शीतलपेय और आइसक्रीम निर्माता जैसे थोक उपभोक्ताओं की चुनिंदा लिवाली से चीनी कीमतों में गिरावट आई.

चीनी उद्योगों के प्रमुख संगठन भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) के अनुसार अधिक गन्ना उत्पादन के कारण चालू सत्र में चीनी उत्पादन सर्वकालिक ऊंचाई यानी दो करोड़ 99.8 लाख टन हो गया है जबकि कुछ जगहों पर गन्ना पेराई का काम अभी भी जारी है.

मूल्य खंड में चीनी मिल डिलीवरी एम-30 और एस-30 की कीमतें 80 - 80 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 2,670 - 2,780 रुपये और 2,660 - 2,770 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई.

चीनी तैयार एम-30 और एस-30 की कीमतें 50 - 50 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 2,880 - 2,980 रुपये और 2,870 - 2,970 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई.

चीनी मिलगेट खंड में चीनी किन्नौनी की कीमत 80 रुपये की गिरावट के साथ 2,780 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जबकि चीनी खतौली की कीमत 70 रुपये की गिरावट के साथ 2,760 रुपये प्रति क्विन्टल, चीनी मवाना, अस्मोली और मोदीनगर की कीमतें 65 - 65 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 2,700 रुपये, 2,765 रुपये और 2,690 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई.

23-4-18 के बंद भाव इस प्रकार रहे (भाव रुपये प्रति क्विंटल में)
चीनी खुदरा मूल्य: 30 - 33 रुपये प्रति किलोग्राम.
चीनी तैयार: एम.30 - 2,880 - 2,980 रुपये, एस-30 2,870 - 2,970 रुपये.
चीनी मिल डिलीवरी: एम.30 - 2,670 - 2,780 रुपये, एस..30- 2,660 - 2,770 रुपये.

चीनी मिलगेट (शुल्क सहित) मवाना 2,700 रुपये, किन्नौनी 2,780 रुपये, अस्मोली 2,765 रुपये, दोराला 2,700 रुपये, बुढ़ाना 2,710 रुपये, थानाभवन 2,700 रुपये, धनोरा 2,760 रुपये, सिम्भावली 2,760 रुपये, खतौली 2,760 रुपये, धामपुर 2,675 रुपये, सकोटी 2,675 रुपये, मोदीनगर 2,690 रुपये, शामली 2,685 रुपये, मलकपुर 2,675 रुपये, रामाला उपलब्ध नहीं, अनूपशहर -उपलब्ध नहीं, बागपत- उपलब्ध नहीं, मोरना -उपलब्ध नहीं, चांदपुर- उपलब्ध नहीं, नजीबाबाद- उपलब्ध नहीं और ननोटा- उपलब्ध नहीं.

NDTV Profit हिंदी
लेखकBhasha
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT