ADVERTISEMENT

ध्यान दें, टोल प्लाजा पर 500 के पुराने नोट 15 दिसंबर तक चलेंगे, कार्ड-ईवॉलेट से भी करें पेमेंट

अगर आपके पास पुराने 500 रुपए के नोट अभी भी पड़े हुए हैं तो बता दें कि टोल प्लाजा पर पुराने 500 के नोट अब दिसंबर 15 तक चलेंगे. सभी नेशनल हाइवे पर बने हुए टोल प्लाजा पर अब आप क्रेडिट/डेबिट कार्ड या फिर ई-वॉलेट से भी भुगतान कर सकेंगे.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी11:08 AM IST, 06 Dec 2016NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अगर आपके पास पुराने 500 रुपए के नोट अभी भी पड़े हुए हैं तो बता दें कि टोल प्लाजा पर पुराने 500 के नोट अब दिसंबर 15 तक चलेंगे. सभी नेशनल हाइवे पर बने हुए टोल प्लाजा पर अब आप क्रेडिट/डेबिट कार्ड या फिर ई-वॉलेट से भी भुगतान कर सकेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर हिदायत दी है कि वो सभी टोल प्लाजा पर अतिरिक्त पुलिस बंदोबस्त करे, ताकि यात्रियों को कोई दिक्कत न आए. साथ ही वहां पर अगर कानून-व्यवस्था में कोई बाधा आ रही है, तो उस पर भी ध्यान दे.

मंत्रालय ने देश के सभी मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा है की वे इसका प्रबंध करें कि सभी नेशनल हाइवे पर बने टोल प्लाजा पर लोग डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकें. केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त आयुक्त दिलीप कुमार ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि न सिर्फ कार्ड, बल्कि ई-वॉलेट से भी भुगतान किया जा सकते हैं और पुराने 500 के नोट भी 15 दिसंबर तक इन सभी टोल प्लाजा पर लिए जाएंगे.

मंत्रालय का आकलन है कि नए नोट मार्केट में न होने की वजह से नेशनल हाइवे में लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. जगह-जगह लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं, जिसके चलते कानून-व्यवस्था पर असर पड़ रहा है. यही वजह है कि सभी राज्यों को कहा गया है कि वो हाइवे पर अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात करे और मजिस्ट्रेट भी वहां रखें, ताकि लोगों को कोई तकलीफ न हो. टोल कलेक्शन सभी नेशनल हाइवे पर 2 दिसंबर से शुरू कर दी गई है.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT