ADVERTISEMENT

शीर्ष 8 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 43 हजार करोड़ रुपये बढ़ा

शेयर बाजार में तेजी के रुख के साथ सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 43,161 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई।
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी11:26 AM IST, 12 Aug 2012NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

शेयर बाजार में तेजी के रुख के साथ सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 43,161 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई।

हालांकि सेंसेक्स में तेजी के बावजूद भारतीय स्टेट बैंक तथा ओएनजीसी के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स दो प्रतिशत की तेजी के साथ 17,557.74 अंक पर बंद हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप 9,832 करोड़ रुपये बढ़कर 2,53,098 करोड़ रुपये रहा। सप्ताह के दौरान कंपनी का शेयर 5.26 प्रतिशत बढ़ा।

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 7,809 करोड़ रुपये बढ़कर 2,50,093 करोड़ रुपये रहा जबकि रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें बनाने वाली आईटीसी का एमकैप 6,960 करोड़ रुपये बढ़कर 2,09,730 करोड़ रुपये रहा।

इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 5,964 करोड़ रुपये बढ़कर 1,32,828 करोड़ रुपये रहा जबकि एनटीपीसी का एमकैप 4,576 करोड़ रुपये बढ़कर 1,41,698 करोड़ रुपये रहा। एचडीएफसी बैंक का एमकैप 3,351 करोड़ रुपये बढ़कर 1,41,847 करोड़ रुपये रहा।

इसी प्रकार, कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 2,937 करोड़ रुपये बढ़कर 2,20,188 करोड़ रुपये रहा वहीं आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 1,732 करोड़ रुपये बढ़कर 1,10,067 करोड़ रुपये रहा। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से आईसीआईसीआई बैंक हाल ही में भारती एयरटेल को पीछे छोड़ते हुए सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में शामिल हुई है।

वहीं दूसरी तरफ स्टेट बैंक का एमकैप 7,892 करोड़ रुपये घटकर 1,26,689 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 984 करोड़ रुपये घटकर 2,38,954 करोड़ रुपये पर आ गया।

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT