ADVERTISEMENT

वीमेन इकनामिक फोरम (Women Economic Forum) में जुटेंगी दुनिया भर से 2 हजार महिलाएं

छह दिवसीय इस सम्मेलन में करीब 500 सत्र होंगे. योग गुरु एवं पतंजलि समूह के संस्थापक स्वामी राम देव एवं सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर सोमवार को इस छह दिवसीय वैश्विक सम्मेलन वीमेन इकनामिक फोरम का उद्घाटन करेंगे.
NDTV Profit हिंदीIANS
NDTV Profit हिंदी01:52 PM IST, 08 May 2017NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

वीमेन इकनॉमिक फोरम में करीब 100 देशों की दो हजार सफल चिंतक, उद्यमी, नेत्रियां एवं अन्य ख्यातिलब्ध महिलाएं अपने अनुभवों और संचित ज्ञान साझा करेंगी. छह दिवसीय इस सम्मेलन में करीब 500 सत्र होंगे. योग गुरु एवं पतंजलि समूह के संस्थापक स्वामी राम देव एवं सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर इस छह दिवसीय वैश्विक सम्मेलन वीमेन इकनामिक फोरम का उद्घाटन करेंगे.

ऑल लेडीज लीग द्वारा आयोजित एवं महिलाओं द्वारा भविष्य के निर्माण और अभिनव उपलब्धियों की गौरव-गाथा पर यह सम्मेलन केंद्रित होगा. विभिन्न देशों के सभी वर्गो की महिलाओं को एक मंच पर लाकर सामाजिक सशक्तीकरण, शिक्षा, नेतृत्व सहित आर्थिक, व्यापारिक एवं सामाजिक विषयों पर विमर्श इस अभियान का उद्देश्य है. सम्मेलन को बी2बी, कारपोरेट प्रेजेंटेशन्स, कंट्री प्रेजेंटेशन्स, मास्टर क्लास, स्टार्ट-अप व स्किल एन्हांसमेंट के 5 विशिष्ट विषयों में बांटा गया है.

सम्मेलन में वक्ताओं में अदिति राव हैदरी, परनिया कुरैशी, बरखा दत्त, विक्रम चंदा, कृषिका लुल्ला, सुभाष घई, फैब इंडिया के प्रबंध निदेशक विलियम बिसैल, पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा, फेसबुक के भारत व दक्षिणी एशिया के प्रबंध निदेशक उमंग बेदी, इंडियन एंजेल नेटवर्क की अध्यक्षा पद्मजा रूपारेल सहित कई अन्य वक्ता शामिल होंगे.

वीमेन इकनामिक फोरम में बाबा रामदेव, केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्री थावर चंद गहलोत व कपिल सिब्बल सहित कई नामी-गिरामी हस्तियां भाग लेंगी. वीमेन इकनामिक फोरम की संस्थापक एवं ग्लोबल चेयरपर्सन डा. हरबीन अरोड़ा ने कहा, "वीमेन इकनामिक फोरम प्रेरक प्रसंगों, व्यावसायिक संकल्पनाओं, कौशल एवं संसाधनों के सम्मिलन, रचनात्मकता निर्माण एवं विचार संप्रेषण का वैश्विक मंच है जो महिलाओं के सर्वागीण सशक्तीकरण को समर्पित है. यह मात्र एक सम्मेलन नहीं है बल्कि महिला सशक्तीकरण एवं नेतृत्व का वैश्विक मंच है जो विश्व भर में अनूठा है."

 

NDTV Profit हिंदी
लेखकIANS
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT