ADVERTISEMENT

1700 कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी में याहू, मुख्य कार्यकारी की भी नौकरी दांव पर

इंटरनेट सेवा प्रदाता दिग्गज कंपनी याहू करीब 1,700 कर्मचारी छांटने की तैयारी में है। वह कुछ और बोझ भी हल्का कर सकती है और इस क्रम में देखना है कि मुख्य कार्यकारी मेरिसा मेयर की नौकरी बचती है या नहीं।
NDTV Profit हिंदीReported by Bhasha
NDTV Profit हिंदी01:31 PM IST, 03 Feb 2016NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

इंटरनेट सेवा प्रदाता दिग्गज कंपनी याहू करीब 1,700 कर्मचारी छांटने की तैयारी में है। वह कुछ और बोझ भी हल्का कर सकती है और इस क्रम में देखना है कि मुख्य कार्यकारी मेरिसा मेयर की नौकरी बचती है या नहीं।

कर्मचारी संख्या में 15 प्रतिशत कटौती की यह इस बहुप्रतीक्षित फैसले की घोषणा मंगलवार को की गई। साथ ही देखा जाएगा कि कंपनी मेयर पर जितना समय और साधन जाया कर रही है वह कितने काम का है।

मेरिस कंपनी की करीब एक अरब डॉलर की अवांछित सेवाएं बेचना चाहती हैं। उन्होंने अभी इनकी पहचान नहीं की है। मेयर ने यह भी कहा कि याहू का निदेशक मंडल ऐसे रणनीतिक विकल्पों पर विचार करेगा, जिसके तहत कंपनी अपना सभी इंटरनेट परिचालन बेच सकती है। उनका यह रुख कुछ शेयरधारकों के आगे झुकने के समान माना जा रहा है।

विश्लेषकों का मानना है कि वेरिजन, एटीएंडटी और कॉम्कास्ट जैसी कुछ कंपनियां याहू के मुख्य कारोबार में रुचि ले सकती हैं।

मेयर ने भरोसा जताया है कि उनकी अपेक्षाकृत छोटी और केंद्रित कंपनी के तौर पर याहू के परिचालन की योजना से हमारा भविष्य नाटकीय तौर बेहतर होगा और हमारी प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ेगी तथा उपयोक्ताओं, विज्ञापनदाताओं एवं भागीदरों में आकर्षण बढ़ेगा।

NDTV Profit हिंदी
लेखकReported by Bhasha
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT