डीम्ड विश्वविद्यालय दर्जा देने के चार प्रस्ताव लंबित: सरकार

डीम्ड विश्वविद्यालय दर्जा देने के चार प्रस्ताव लंबित: सरकार

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी

नयी दिल्ली:

सरकार ने कहा है कि पिछले दो साल में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को डीम्ड विश्वविद्यालय दर्जा देने के चार प्रस्ताव मिले जिन पर फिलहाल विचार किया जा रहा है।

सरकार ने कहा कि पिछले दो साल में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को डीम्ड विश्वविद्यालय दर्जा देने के चार प्रस्ताव मिले जिन पर फिलहाल विचार किया जा रहा है।

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2014 एवं 2015 में किसी संस्थान को मानद विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान नहीं किया गया।

उन्होंने बताया कि लेह के केन्द्रीय बौद्ध अध्ययन संस्थान को इस वर्ष यह दर्जा प्रदान किया गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में मानद विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त करने के लिए तीन संस्थानों - विज्ञान ज्योति हैदराबाद, नार्दन इंडिया इंजीनियरिंग कालेज, नयी दिल्ली एवं कॉलेज आफ इंजीनियरिंग पुणे के प्रस्ताव मिले स्मृति ने बताया कि इसी प्रकार 2015 में एर्णाकुलम के चिन्मय विश्वविद्यापीठ से एक प्रस्ताव मिला।