क्‍या सिर्फ टैलेंट और एक्सपीरियंस से ही चलती है नौकरी? ये 5 सॉफ्ट स्किल्स भी हैं जरूरी...

प्रोफेशनल करियर में ऊपर जाने के लिए आपके अंदर दूसरों को अपनी बात पर राजी करवाने की क्वालिटी जरूर होनी चाहिए. अगर आप अपने किसी प्रोजेक्ट, आइडिया या फिर किसी सर्विस का प्रमोशन करना चाहते हैं तो उसके लिए ये क्वालिटी आपके काफी काम आ सकती है.

क्‍या सिर्फ टैलेंट और एक्सपीरियंस से ही चलती है नौकरी? ये 5 सॉफ्ट स्किल्स भी हैं जरूरी...

जॉब पाने के लिए, प्रमोशन हासिल करने के लिए या फिर एक टीम को लीड करने के लिए सिर्फ एक्सपीरियंस और हाई-टेक्नीकल स्किल्स होने से ही काम नहीं चलता है. हालांकि ये सभी क्वालीटीज प्रोफेशन सक्सेस के लिए बेहद अहम होती हैं, लेकिन अगर आप करियर में और बेहतर करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास सोफ्ट स्किल्स भी होने चाहिए. इन सॉफ्ट स्किल्स को हम 'people skills' भी कहते हैं. जानिए कौन से हैं ऐसे पांच अहम सॉफ्ट स्किल्स जो कि आपकी करियर ग्रोथ में करेंगे मदद... 

रिसर्च
दुनिया भर में ऐसा कोई नहीं होता, जिसे सबकुछ पता हो. ज्यादातर लोगों को अपनी फील्ड से जुड़ी हर एक चीज पता नहीं होती है. ऐसे में आपको इस चीज को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. जब भी ऑफिस में या फिर कहीं पर भी आपके सामने कोई ऐसी चीज आए जिसके बारे में आप न जानते हों, तो इसके लिए आप फौरन इंटरनेट की मदद ले सकते हैं. ये थोड़ा सा कष्ट हमेशा आपको कुछ नया सिखाएगा और ऑफिस में भी आपकी छवि मजबूत करेगा. हर व्यक्ति को हमेशा किसी न किसी चीज के बारे में रिसर्च करते रहना चाहिए. इससे आपके लर्निंग स्किल्स भी बेहतर होते हैं.

अच्छा श्रोता
जब भी आप ऑफिस की किसी मीटिंग में बैठें हों तो वहां मौजूद हर एक व्यक्ति की बात को ध्यान से सुनना चाहिए, क्योंकि एक अच्छा वक्ता बनने के लिए आपको पहले एक अच्छा श्रोता बनना होगा. अगर आप किसी टीम को लीड करना चाहते हैं तो उसके लिए अपने साथियों के प्वाइंट ऑफ व्यू को जानना बहुत जरूरी है, क्योंकि इसके बगैर आपको फैसले लेने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही इसकी मदद से आप एक अच्छा और ओपन वर्किंग एटमॉसफियर भी बना सकते हैं.

विनम्र रहें
अगर आप पिपल्स स्किल्स में महारथ हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको विनम्र रहना (polite) चाहिए. ऑफिस में आपको एक गेटकीपर से लेकर सीईओ तक सामान्य व्यवहार अपनाना चाहिए. अक्सर हम काम के ज्यादा दबाव के चलते या फिर डेडलाइन पर काम न खत्म कर पाने को लेकर अपने साथियों से बुरा बर्ताव कर जाते हैं. अगर ऑफिस में आपको अपनी छवि अच्छी बना कर रखनी है तो इसके लिए मुश्किल से मुश्किल घड़ी में भी विनम्रता से कार्य करने की आवश्यकता होती है.
 

दूसरों को अपनी बात पर राजी करवाना
प्रोफेशनल करियर में ऊपर जाने के लिए आपके अंदर दूसरों को अपनी बात पर राजी करवाने की क्वालिटी जरूर होनी चाहिए. अगर आप अपने किसी प्रोजेक्ट, आइडिया या फिर किसी सर्विस का प्रमोशन करना चाहते हैं तो उसके लिए ये क्वालिटी आपके काफी काम आ सकती है.

ग्रेट सेंस ऑफ ह्यूमर
ऑफिस टेंशन और तनाव दूर करने का सबसे अच्छा उपाए है 'हंसना'. अगर आप अपने साथियों के पास से दो मिनट के लिए भी टेंशन की छुट्टी कर सकते हैं, तो ये आपकी जॉब के लिए भी अच्छा होगा. अगर आप मीटिंग के दौरान माहौल में थोड़ी हंसी-मजाक ला सकते हैं, तो इसका फायदा ये होगा कि वहां मौजूद सभी लोग आपकी बात ज्यादा आसानी से समझ सकेंगे.
 
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com