विश्वविद्यालयों में शैक्षिक सत्र नए छात्रों के लिए सितंबर से और पहले से पंजीकृत छात्रों के लिए अगस्त से शुरू होगा : यूजीसी

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन के मद्देनजर विश्विविद्यालयों की परीक्षाओं और अकादमिक कैलेंडर को लेकर गाइडलाइन जारी की है.

विश्वविद्यालयों में शैक्षिक सत्र नए छात्रों के लिए सितंबर से और पहले से पंजीकृत छात्रों के लिए अगस्त से शुरू होगा : यूजीसी

यूजीसी का कहना है कि विश्वविद्यालयों में नए छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत सितंबर से होगी.

नई दिल्ली:

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन के मद्देनजर विश्विविद्यालयों की परीक्षाओं और अकादमिक कैलेंडर को लेकर गाइडलाइन जारी की है. सरकार द्वारा इस मामले में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया था जो कि मामले में सुझाव दे सके. यूजीसी ने अब इस समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है. अकादमिक कैलेंडर की बात की जाए तो यूजीसी के मुताबित अकादमिक सत्र 2020-21 की शुरुआत  पुराने छात्रों के लिए 01 अगस्त से तो वहीं नए छात्रों के लिए 01 सितंबर से की जा सकती है.     

अकादमिक सत्र 2020-21 की शुरुआत  पुराने छात्रों के लिए 01 अगस्त से की जा सकती है और नए छात्रों के लिए 01 सितंबर से की जा सकती है.  दाखिले की प्रक्रिया 01 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगी. पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों के लिए कक्षा की शुरुआत 01 अगस्त से तो वहीं पहले सेमेस्टर की कक्षाएं 01 सितंबर से शुरू की जा सकती हैं. परीक्षा का आयोजन अगले साल 01 जनवरी  से 25 जनवरी के बीच किया जाएगा.  इसके बाद 27 जनवरी से अगले सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. जो कि अगले साल 25 मई तक चलेंगी. इसके बाद परीक्षा का आयोजन 26 मई 2021 से 25 जून 2021 के बीच किया जाएगा. 

फिलहाल सत्र 2019-20 के लिए शिक्षकों को 31 मई तक ऑनलाइन शिक्षण के लिए कहा गया है. सिलेबस और इंटरनल असेसमेंट पूरा करने केलिए 01 जून से 15 जून तक का समय तय किया गया है. इसके बाद टर्मिनल सेमेस्टर /ईयर परीक्षा 01 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी. जिसके नतीजे 31 जुलाई तक दिए जाएंगे. इंटरमीडिएट सेमेस्टर /ईयर परीक्षा का आयोजन 16 जुलाई से 31 जुलाई के बीच किया जाएगा और उसका रिजल्ट  14 अगस्त तक दिया जा सकता है. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत
इंटरनल एग्जाम के आधार पर ही पास करें: सिसोदिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com