NET 2019-20 में पेश होने की संभावना: एआईसीटीई अधिकारी

ऐसे में इसके अगले साल आयोजित होने की संभावना नहीं है लेकिन 2019- 20 में यह हकीकत में तब्दील हो सकती है.

NET 2019-20 में पेश होने की संभावना: एआईसीटीई अधिकारी

NICT अधिकारी : NET 2019 - 20 में पेश होने की संभावना

कोयंबटूर:

एआईसीटीई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि इंजीनयरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा (एनईटी) का कुछ राज्य विरोध कर रहे हैं, ऐसे में इसके अगले साल आयोजित होने की संभावना नहीं है लेकिन 2019- 20 में यह हकीकत में तब्दील हो सकती है.

एआईसीटीई अध्यक्ष अनिल डी सहस्त्रबुद्धे ने संवाददाताओं से कहा कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने इस साल से हालांकि सभी इंजीनयरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए एकल प्रवेश परीक्षा (एनईटी) को मंजूरी दी है. लेकिन कुछ राज्यों ने इसका विरोध किया है, जिसके चलते इसे टालना पड़ गया.

उन्होंने कहा कि परिषद एनईटी पर राज्य सरकार के साथ चर्चा करेगी. उन्होंने कहा कि कुछ राज्य सरकारों को प्रवेश परीक्षा के नतीजों को लेकर संशय है लेकिन छात्रों को कोई समस्या नहीं होगी.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों के सहमत हो जाने के बाद परीक्षा कम से कम 2019 - 20 से आयोजित होने लगेगी. वह यहां श्री कृष्ण कॉलेज ऑफ इंजीनयरिंग के 15 वें स्नातक दिवस में भाग लेने आए थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com