Sainik School Admission 2021-22: सैनिक स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया आज से शुरू, इस दिन होगी एंट्रेंस परीक्षा

Sainik School Admission 2021-22: ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2021 (AISSEE 2021) के लिए एडमिशन की प्रक्रिया आज यानी 20 अक्टूबर से शुरू हो रही है.

Sainik School Admission 2021-22: सैनिक स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया आज से शुरू, इस दिन होगी एंट्रेंस परीक्षा

AISSEE परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.

नई दिल्ली:

Sainik School Admission 2021-22: ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2021 (AISSEE 2021) के लिए एडमिशन की प्रक्रिया आज यानी 20 अक्टूबर से शुरू हो रही है. सैनिक स्कूलों में कक्षा 9वीं या कक्षा छठी में एडमिशन पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को aissee.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. एंट्रेंस परीक्षा रविवार 10 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) देश भर के 33 सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए AISSEE-2021 का आयोजन करेगी. 

एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 20 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. उम्मीदवारों को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या पेटीएम वॉलेट का उपयोग करके परीक्षा की फीस का ऑनलाइन भुगतान करना होगा.

AISSEE 2020-21: ये है योग्यता, एग्जाम पैटर्न और फीस
AISSEE परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे. छठी कक्षा में एडमिशन लेने वाले छात्रों की उम्र 31 मार्च 2021 को 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए. 

वहीं, 9वीं कक्षा में एडमिशन के लिए छात्रों की उम्र 31 मार्च 2021 को 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए और मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा छठी पास होना चाहिए. AISSEE 2021 की फीस एससी (SC) और एसटी (ST) उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये है और अन्य सभी श्रेणियों के लिए एडमिशन फीस 550 रुपये है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Sainik School Admission 2021-22: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाएं. 
- इसके बाद रजिस्टर करके अपना लॉग इन क्रेडेंशियल जनरेट करें. 
- अब लॉग इन करके एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
- डॉक्यूमेंट्स, फोटोग्राफ अपलोड करें और ऑनलाइन पेमेंट करें.