DU Exams 2020: मई-जून एग्जाम के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने शुरू की फॉर्म भरने की प्रक्रिया, जानिए डिटेल

उम्मीदवार यूजी (UG) और पीजी (PG) कोर्सेस के लिए पोर्टल के जरिए अपने घरों से टेंपरेरी एग्जामिनेशन फॉर्म भर सकते हैं. एग्जाम के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 15 मई है. 

DU Exams 2020: मई-जून एग्जाम के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने शुरू की फॉर्म भरने की प्रक्रिया, जानिए डिटेल

DU Exams 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने शुरू की एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया.

नई दिल्ली:

Delhi University Exams 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने मई-जून में होने वाले एग्जाम (DU EXAMS 2020) के लिए ऑनलाइन एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एग्जाम के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए एक विशेष पोर्टल बनाया गया है. उम्मीदवारों को इसी पोर्टल के जरिए अपने फॉर्म भरने होंगे. सभी उम्मीदवार यूजी (UG) और पीजी (PG) कोर्सेस के लिए इस पोर्टल के जरिए अपने घरों से टेंपरेरी एग्जामिनेशन फॉर्म भर सकते हैं. एग्जाम के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 15 मई है. 

जिन उम्मीदवारों ने पहले ही अपने कॉलेजों में अपने फॉर्म जमा कर दिए हैं उन्हें भी ऑनलाइन फॉर्म भरने और अपडेट करने होंगे. हालांकि, जो उम्मीदवार एगजामिनेशन फीस पहले ही जमा कर चुके हैं उन्हें अब दोबारा से एग्जामिनेशन फीस जमा करने की जरूरत नहीं है. 

DU Exam Form Link

वहीं, जिन उम्मीदवारों को एग्जामिनेशन फीस जमा करनी है उन्हें अपने कॉलेज की पोर्टल पर फीस जमा करनी होगी या फिर लॉकडाउन खत्म होने के बाद वे खुद से जाकर भी फीस जमा कर सकते हैं. 

बता दें कि पोर्टल में लॉग इन करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर, नाम, जन्म तिथि की जरूरत होगी. एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद फॉर्म में भरी गई जानकारी उम्मीदवारों के कॉलेज/डिपार्टमेंट द्वारा वेरिफाई की जाएगी. इसके बाद एडमिट कार्ड के लिए फॉर्म को एग्जामिनेशन ब्रांच में भेजा जाएगा. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कॉलेज और डिपार्टमेंट द्वारा उम्मीदवारों के फॉर्म को वेरिफाई करने के लिए यूनिवर्सिटी ने एक अलग से पोर्टल बनाया है. इसी पोर्टल पर कॉलेज और डिपार्टमेंट उम्मीदवारों के फॉर्म में भरी हुई जानकारी को वेरिफाई करेंगे. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत