इस IAS टॉपर को हार्वर्ड में मिले 170 में से 171 नंबर, इमोशनल पोस्ट से पापा को दिया क्रेडिट

अंकुर गर्ग (Ankur Garg Ias) ने 170 अंकों की परीक्षा में 171 अंक हासिल किए हैं. अंकुर को मैक्रो इकोनॉमिक्स में 170 में से 171 अंक मिले हैं.

इस IAS टॉपर को हार्वर्ड में मिले 170 में से 171 नंबर, इमोशनल पोस्ट से पापा को दिया क्रेडिट

IAS Topper Ankur Garg

नई दिल्ली:

आईआईटी के पढ़े और 2002 बैच के आईएएस ऑफिसर अंकुर गर्ग (Ankur Garg Ias) ने 170 अंकों की परीक्षा में 171 अंक हासिल किए हैं. इससे एक बार फिर ये साबित होता है, कि इंसान चाहे तो कुछ भी कर सकता है. अंकुर (Ankur Garg) को मैक्रो इकोनॉमिक्स में 170 में से 171 अंक मिले हैं. अंकुर गर्ग ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि जब मैं स्कूल में था, तब मेरे पिता मुझसे कहते थे कि 10 में 10 अंक लाना पर्याप्त नहीं है. हमेशा 10 में से 11 अंक लाने का प्रयार करो. मैं शायद ही समझ पाता था कि ये कैसे हो सकता है. लेकिन अब स्टूडेंट लाइफ के आखिरी सफर में मुझे मैक्रो इकोनॉमिक्स कोर्स में 170 में से 171 अंक मिले हैं. बड़ी बात ये है कि इस पर जेफ़री फ़्रैंकेल ने अपने साइन किए हैं. अंकुर आगे लिखते हैं कि डेड ये आपके लिए है.

le38ifq8

बता दें कि जेफ्री फ्रैंकल (effrey Frankel) एक मैक्रो इकोनोमिस्ट है. जेफ्री हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के केनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट में कैपिटल फॉर्मेशन एंड ग्रोथ के प्रोफेसर  हैं. आपको बता दें कि अंकुर गर्ग ने IIT Delhi से पढ़ाई की थी. अंकुर ने महज 22 साल की उम्र में IAS परीक्षा में सफलता हासिल की थी. अंकुर सबसे कम उम्र में आईएएस क्लियर करने वाले व्यक्ति है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अन्य खबरें
TNPSC Civil Services Mains Result 2018: ग्रुप 1 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
UPSC Mains Result 2018: रिजल्ट जारी, यहां Direct Link से करें चेक