AUEET 2017: आंध्र यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी

AUEET 2017: आंध्र यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी

आंध्र यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट (एयूईईटी) 2017 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. एयूईईटी 2017 के जरिए राज्य के इंजीनियरिंग कोर्सेज में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट http://aueet.audoa.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. 

इस वर्ष AUEET और AUCET दोनों के लिए 22,948 उम्मीदवार हैं. परीक्षा 8 और 9 मई, 2017 को आयोजित होगी. एग्जाम राज्य के विभिन्न जिलों जैसे विशाखापट्टनम, श्रीकाकुलम, विजयनगर, काकीनाडा, राजाहमुद्रै, एलुरु, विजयवाड़ा और गुंटुर आदि में होगा.

एग्जाम शेड्यूल 
लाइफ साइंस, हम्यूमेनिटीज, सोशल साइंस, इंग्लिश, 6 वर्षीय इंटीग्रेटिड (बीटेक+एमटेक) ड्यूल डिग्री कोर्सेज के एग्जाम 8 मई को और केमिकल साइंस, मैथ्स, फिजिकल साइंस, जियोलॉजी और तेलुगू की परीक्षा 9 मई, 2017 को होगी. 

यूं डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- AUEET 2017 की आधिकारिक वेबसाइट http://aueet.audoa.in पर जाएं 
- होमपेज के बाय ओर दिए गए “Download Hall Ticket” के सेक्शन पर क्लिक करें 
- दी गई जगह पर अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालें. 
- अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट ले लें. 

करियर एंड एजुकेशन की और खबरों के लिए क्लिक करें.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com