AP EDCET 2017 Result: AP SCHE ने घोषित किए नतीजे

आंध्र प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद (एपी एससीएचई) ने एपी ईडीसीईटी 2017 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. एपी ईडीसीईटी परीक्षा 19 अप्रैल, 2017 को आयोजित हुई थी. रिजल्ट आंध्र प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं. एपी ईडीसीईटी परीक्षा आंध्र प्रदेश के सरकारी, प्राइवेट व सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों में  UG B.Ed. कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है. एपी ईडीसीईटी परीक्षा पांच अलग अलग विषय समूह में कराई गई - मैथ्स, फिजिकल साइंस, बायोलॉजिकल साइंस, सोशल साइंस और इंग्लिश. 

AP EDCET 2017 Result: AP SCHE ने घोषित किए नतीजे

Sche.ap.gov.in पर AP EDCET 2017 रिजल्ट घोषित

आंध्र प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद (एपी एससीएचई) ने एपी ईडीसीईटी 2017 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. एपी ईडीसीईटी परीक्षा 19 अप्रैल, 2017 को आयोजित हुई थी. रिजल्ट आंध्र प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं. एपी ईडीसीईटी परीक्षा आंध्र प्रदेश के सरकारी, प्राइवेट व सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों में  UG B.Ed. कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है. एपी ईडीसीईटी परीक्षा पांच अलग अलग विषय समूह में कराई गई - मैथ्स, फिजिकल साइंस, बायोलॉजिकल साइंस, सोशल साइंस और इंग्लिश. 

यूं चेक करें रिजल्ट 
- राज्य उच्च शिक्षा परिषद, आंध प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर जाएं 
- AP EDCET 2017 से संबंधित टैब पर क्लिक करें 
- "View Your Results" के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें. अपना रिजल्ट डाउनलोड करें. 

ap edcet 2017


अब काउंसिल द्वारा काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. काउंसलिंग रैंक के आधार की जाएगी. रैंक एंट्रेंस टेस्ट में उम्मीदवार के प्राप्तांकों के आधार पर होगी. 
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com