आंध्रप्रदेश में बोर्ड एग्‍जाम में लड़कियों ने मारी बाजी

राज्य के मानव संसाधन विकास मंत्री गंता श्रीनिवास राव ने परीक्षा परिणाम जारी किया. मंत्री ने संवाददाताओं को बताया कि कुल पास प्रतिशत 94.48 रहा, जो पिछले साल के 91.92 फीसद से 2.56 फीसद अधिक है.

आंध्रप्रदेश में बोर्ड एग्‍जाम में लड़कियों ने मारी बाजी

विशाखापत्तनम: आंध्रप्रदेश राज्य माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा 2018 की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. राज्य के मानव संसाधन विकास मंत्री गंता श्रीनिवास राव ने परीक्षा परिणाम जारी किया. मंत्री ने संवाददाताओं को बताया कि कुल पास प्रतिशत 94.48 रहा, जो पिछले साल के 91.92 फीसद से 2.56 फीसद अधिक है.
 

उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में 94.56 फीसद लड़कियां उत्तीर्ण हुईं और 94.41 फीसद लड़के पास हुए.
  राव के अनुसार प्रकाशम जिला 97.98 फीसद उत्तीर्णता के साथ अव्वल रहा, जबकि नेल्लोर जिला 80.39 फीसद उत्तीर्णता के साथ पायदान पर सबसे नीचे रहा. कुल 6,13,378 विद्यार्थियों ने मार्च में आंध्रप्रदेश राज्य माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा दी थी जिनमें 3,15,508 लड़के और 2,97,870 लड़कियां थीं.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com