IIM से करें जनरल मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स, हफ्ते में दो दिन लगेंगी ऑनलाइन क्लासेज

IIM से करें जनरल मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स, हफ्ते में दो दिन लगेंगी ऑनलाइन क्लासेज

नई दिल्‍ली:

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कलकत्ता ने जनरल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम में दाखिले के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये प्रोग्राम एक साल का होगा। जिसमें हफ्ते में दो दिन तीन घंटे के ऑनलाइन सेशंस होंगे। क्लास और सेशंस की ऑनलाइन टाइंमिंग्स शनिवार और रविवार को सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे होगी। प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर, 2016 है।

NEET 2016: सीट अलॉटमेंट के सेकेंड राउंड का रिजल्ट घोषित

सर्टिफिकेशन
सभी एग्जाम आईआईएम कलकत्ता के कैंपस में होंगे। सफलतापूर्वक एग्जाम पास करने के बाद प्रतियोगी को आईआईएम कलकत्ता की ओर से सर्टिफिकेट दिया जाएगा। साथ ही एग्जाम पास करने वाले प्रतियोगियों को आईआईएम कलकत्ता की ओर से अलुमनी का दर्जा भी दिया जाएगा।
 
शैक्षणिक योग्यता
- ग्रेजुएशन या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए।
 
- ग्रेजुएशन के बाद दो से पांच सालों का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए।
 
- 2013 से 2014 के बीच CAT/GMAT का एग्जाम दिया होना चाहिए।
 
देश प्रेम का जज़्बा हावी, इंजीनियरिंग करने के बाद भी आर्मी ज्वॉइन कर रहे हैं युवा

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन CAT/GMAT स्कोर्स और पहले की एकेडमिक परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा।
 
ऐसे करें अप्लाई
इस प्रोग्राम के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए उन्हें www.training.com/iimc/PGCGM पर जाना होगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com