ATIT 2017: ICFAI यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित

एटीआईटी (Admission Test for IcfaiTech) को ITSAT(ICFAI Tech School Admission Test) भी कहा जाता है. यह आईसीएफएआई फाउंडेशन फॉर हायर एजुकेशन (आईएफएचई) द्वारा आयोजित की जाने वाली एक राष्ट्रीय स्तरीय प्रवेश परीक्षा है जिसके माध्यम से अगरतला (त्रिपुरा), बद्दी (हिमाचल), देहरादून (उत्तराखंड), हैदराबाद (तेलंगाना), जयपुर (राजस्थान), रायपुर (छत्तीसगढ़) और रांची (झारखंड) में आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्सेज में दाखिला मिलता है. इस बार यह परीक्षा 07 मई और 08 मई, 2017 को आयोजित हुई.  07 मई को ऑफलाइन परीक्षा आयोजित हुआ जबकि 08 मई, 2017 को ऑनलाइन परीक्षा हुई.  ऑनलाइन मोड से हो रही प्रवेश परीक्षा 20 मई, 2017 तक चलेगी. 

ATIT 2017: ICFAI यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित

एटीआईटी (Admission Test for IcfaiTech) को ITSAT(ICFAI Tech School Admission Test) भी कहा जाता है. यह आईसीएफएआई फाउंडेशन फॉर हायर एजुकेशन (आईएफएचई) द्वारा आयोजित की जाने वाली एक राष्ट्रीय स्तरीय प्रवेश परीक्षा है जिसके माध्यम से अगरतला (त्रिपुरा), बद्दी (हिमाचल), देहरादून (उत्तराखंड), हैदराबाद (तेलंगाना), जयपुर (राजस्थान), रायपुर (छत्तीसगढ़) और रांची (झारखंड) में आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्सेज में दाखिला मिलता है. इस बार यह परीक्षा 07 मई और 08 मई, 2017 को आयोजित हुई.  07 मई को ऑफलाइन परीक्षा आयोजित हुआ जबकि 08 मई, 2017 को ऑनलाइन परीक्षा हुई.  ऑनलाइन मोड से हो रही प्रवेश परीक्षा 20 मई, 2017 तक चलेगी. 

वैसे IcfaiTech में एडमिशन के लिए जेईई मेन/राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा/एवं अन्य राष्ट्रीय स्तरीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के प्राप्तांक भी स्वीकार किए जाएंगे. 
  
शैक्षणिक योग्यता 
10वीं व 12वीं परीक्षा (मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री व  इंग्लिश के साथ) में 60 फीसदी मार्क्स प्राप्त करने वाले विद्यार्थी बीटेक के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

दो घंटे की  ITSAT 2017 परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित हुई. हालांकि ऑनलाइन परीक्षा 20 मई तक विभिन्न केंद्रों पर चलेगी. 

1. ऑफलाइन टेस्ट - दो घंटे की ऑनलाइन परीक्षा अगरतला, आइजोल, बद्दी, देहरादून, दिमापुर, गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल, इटानगर, जयपुर, जमशेदपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, वाराणसी और विजयवाड़ा आदि शहरों में आयोजित हुई. 

2. ऑनलाइन मोड से होने वाली परीक्षा 8 मई, 2017 से शुरू हो चुकी है. और यह 20 मई तक चलेगी. दो घंटे की इस परीक्षा के रोजाना देशभर के विभिन्न केंद्रों पर दो से तीन सत्र होंगे. 

परीक्षा में मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, इंग्लिश विषय के वैकल्पिक प्रश्न पूछे गए. 

और अधिक जानकारी के लिए www.icfaiuniversity.in/ITSAT पर लॉग इन करें.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com