बिहार इंटरमीडियट परीक्षा के पहले दिन नकल करते पाए जाने पर 426 छात्र निष्कासित

बिहार इंटरमीडियट परीक्षा के पहले दिन नकल करते पाए जाने पर 426 छात्र निष्कासित

पटना:

बिहार इंटरमीडियट परीक्षा के पहले दिन बुधवार को नकल करते पाए जाने के बाद कम से कम 426 छात्रों को निष्कासित किया गया। इनमें कई छात्राएं शामिल हैं। बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) में स्थापित किए गए कंट्रोल रूम ने कहा कि परीक्षा के पहले दिन राज्य भर में कुल 426 छात्रों को निष्कासित किया गया।

नियंत्रण कक्ष ने कहा कि सबसे ज्यादा मुंगेर जिले में 49 छात्रों को निष्कासित किया गया। इसके बाद औरंगाबाद में सबसे ज्यादा 48 छात्र निष्कासित किए गए।

बीएसईबी ने इस साल नकल मुक्त परीक्षा कराने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं ताकि पिछले साल वैशाली जिले के एक परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को चिट पहुंचा रहे अभिभावकों और मित्रों की तस्वीरें वायरल होने के बाद प्रभावित हुई राज्य की छवि सुधारी जा सके।

नये शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कई मौकों पर बोर्ड परीक्षा में नकल पर रोक लगाने के लिए कड़े इंतजाम करने की बात की थी।

बिहार में 1,109 केंद्रों में इंटरमीडियट परीक्षा में कुल 11.57 लाख परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।

व्यापक इंतजामों के बावजूद कई जिलों में परीक्षा केंद्रों से नकल की खबरें आयी हैं।

मीडिया की खबरों के अनुसार नकल ना करने देने पर कुल लोगों ने छपरा के एक स्कूल में तोड़फोड़ की।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वैशाली जिले में नकल कराने के लिए एक स्कूल की इमारत पर कुछ लोगों को चढ़ते देखा गया।