Bihar Board 10th Result: जमुई की प्रेरणा राज बनीं टॉपर, टॉप-3 में चार लड़कियां, देखें पूरी लिस्ट

इस साल 10वीं बोर्ड की टॉपर बिहार के जमुई जिले के सिमुलतला आवासीय स्कूल की प्रेरणा राज बनीं हैं. प्रेरणा को 500 में 457 अंक (91.4%) मिले.

Bihar Board 10th Result: जमुई की प्रेरणा राज बनीं टॉपर, टॉप-3 में चार लड़कियां, देखें पूरी लिस्ट

बिहार बोर्ड में इस साल 68.89 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • मैट्रिक परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी
  • पहले तीन टॉपरों में चार लड़कियां शामिल
  • प्रेरणा राज ने किया 91.4% अंक लाकर किया टॉप
नई दिल्ली:

Bihar School Examination Board (BSEB) ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार 68.89 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल 10वीं बोर्ड की टॉपर बिहार के जमुई जिले के सिमुलतला आवासीय स्कूल की प्रेरणा राज बनीं हैं. प्रेरणा ने 500 में 457 अंक (91.4%) लाए. टॉपर्स की सूची में पहले तीन स्थान पर चार छात्राएं हैं. सभी का ताल्लुक इसी स्कूल से है. दूसरे स्थान पर इसी स्कूल की दो छात्राएं प्रज्ञा और शिखा रही हैं जिन्हें 454 नंबर मिले हैं. तीसरे स्थान पर अनु प्रिया (452) रही हैं.

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2018: मोबाइल से ऐसे चेक करें बिहार 10वीं बोर्ड का रिजल्ट

इस साल कुल 12 लाख 11 हजार 617 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इनमें 6 लाख 68 हजार 505 छात्र हैं, जबकि 5 लाख 44 हजार 112 लड़कियां हैं. बता दें कि 17 लाख 58 हजार, 795 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. बता दें कि टॉप-10 में 23 स्टूडेंट्स शामिल हैं. इन 23 में से 16 स्टूडेंट्स सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं.

 

bihar 10th board result 2018

देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट
  • प्रेरणा राज  (सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई) : 457 अंक
  • प्रज्ञा (सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई) : 454 अंक
  • शिखा कुमारी (सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई) : 454 अंक
  • अनुप्रिया कुमारी (सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई)  : 452 अंक
  • प्रियांशु राज (सेंट जेवियर्स एचएस जगदीशपुर, भोजपुर) : 451 अंक
  • मनीष कुमार (हाई स्कूल लासगंज, जहानाबाद) : 450 अंक
  • समीर कुमार  (सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई) : 449 अंक
  • खुशबू कुमारी (सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई) : 448 अंक
  • नेहा कुमारी (सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई) : 448 अंक
  • सोनम कुमारी (सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई) : 448 अंक
  • मनीष कुमार (एस एन हाईस्कूल दहेरी, दरभंगा) : 448 अंक
  • सुप्रभात कुमार  (गवर्नमेंट हाईस्कूल जेथोर, बांका) : 447 अंक
  • फुलेकांत रंजन  (सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई) : 447 अंक
  • यशवंत राज  (सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई) : 447 अंक
  • सौरभ कुमार  (प्रकाश हाई स्कूल मानेर, पटना) : 447 अंक
  • अंजलि कुमारी  (सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई) : 446 अंक
  • अनुपमा कुमारी (सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई) : 446 अंक
  • अभिषेक कुमार (सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई) : 446 अंक
  • अंकित कुमार (सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई) : 446 अंक
  • सुभाष कुमार (सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई ) : 446 अंक
  • मोहम्मद आफताब अली (एसबी हाईस्कूल सकरा, मुजफ्फरपुर) : 446 अंक
  • तनुज कुमार मंगलम (सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई) : 445 अंक
  • दीपक कुमार (सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई) : 445 अंक

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com