Bihar Board 10th Result: 78.17% स्टूडेंट्स हुए पास, इस स्कूल के 13 छात्रों ने बनाई टॉप-10 में जगह

बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB)ने बिहार बोर्ड 10 वीं का परिणाम 2021 घोषित कर दिया है. इस साल 78 फीसदी से ज्यादा छात्र पास हुए हैं. इस साल पूजा कुमारी नाम की लड़की ने पहला स्थान हासिल किया है.यहां पढ़ें अपडेट्स.

Bihar Board 10th Result: 78.17% स्टूडेंट्स हुए पास, इस स्कूल के 13 छात्रों ने बनाई टॉप-10 में जगह

नई दिल्ली:

Bihar Board 10th Result 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज कक्षा 10 या मैट्रिक परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं. छात्र अपना BSEB 10वीं का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं.

5 अप्रैल, 16:34 PM

बिहार बोर्ड 10 वीं का परिणाम: सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 13 छात्र ने टॉप 10 में  बनाई जगह

5 अप्रैल, 16: 15 PM

जारी हुए बिहार बोर्ड 10वीं के परिणाम

बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB)ने बिहार बोर्ड 10 वीं का परिणाम 2021 घोषित कर दिया है.  इस साल 78.17 फीसदी से ज्यादा छात्र पास हुए हैं. पहली बार में, बिहार बोर्ड 10 वीं की परीक्षा में 101 छात्र टॉप पर हैं. ये सभी 101 छात्र  टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हुए हैं.

5 अप्रैल, 16: 07 PM

रिजल्ट देर से जाने होने पर छात्र गुस्सा कर रहे हैं. एक छात्र ने कहा, "रिजल्ट आज 3.30 में आना था तो प्रिपरेशन तो पहले कर लेते. 4 बजने को गया और माइक टेस्टिंग अभी हो रहा है"

5 अप्रैल, 16:03 PM

जानें- रिजल्ट में क्यों हो रही है देरी?

10वीं का परिणाम दोपहर 3:30 बजे होने वाला था, लेकिन अभी जारी नहीं किया गया. आधिकारिक वेबसाइट भी क्रैश हो गई हैं. अब देखना ये है परिणाम कितनी देर में जारी किए जाते हैं.

5 अप्रैल, 15:47 PM

BSEB बिहार बोर्ड 10 वीं परिणाम 2021:  नहीं काम कर रही है आधिकारिक वेबसाइट्स

बिहार बोर्ड की अधिकांश आधिकारिक वेबसाइटें भारी ट्रैफ़िक के कारण क्रैश हो गई हैं. रिजल्ट दोपहर 3:30 बजे घोषित किया जाना था, लेकिन अभी घोषित नहीं किया गया है.

5 अप्रैल, 15:41PM

बिहार बोर्ड 10 वीं के परिणाम 2021 के लिए 16.8 लाख छात्र प्रतीक्षा कर रहे हैं.  परिणाम थोड़ी देर में जारी किए जाने वाले हैं. सभी छात्रों को सलाह दी जाती है वह अपना रोल नंबर तैयार रखें.


Bihar Board 10th Result 2021: 16 लाख से अधिक छात्रों के लिए जारी होने वाला है 10वीं का रिजल्ट, इन बातों का रखें ध्यान

5 अप्रैल, 15:36 PM

BSEB 10th Result 2021: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए ऐसे देखें अपना मार्कशीट

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रोल कोड, रोल नंबर और जन्मतिथि डालें.
- सभी जानकारी को सबमिट कर दें.
- अब आप अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

5 अप्रैल, 15:35 PM

Bihar Board 10th Results 2021: इन वेबसाइटों पर देख सकेंगे रिजल्ट

- biharboardonline.bihar.gov.in

- onlinebseb.in

- biharboardonline.com

- biharboard.ac.in

- biharboard.online

5 अप्रैल, 15:31 PM
बिहार बोर्ड मैट्रिक का परिणाम अब कभी भी घोषित किया जाएगा. टॉपर्स की सूची, पास प्रतिशत पर विवरण आदि जल्द ही उपलब्ध होंगे.

5 अप्रैल, 15:06 PM

यहा जानें- डिस्ट्रिक्ट वाइज टॉपर

BSEB बिहार बोर्ड 10वीं का परिणाम आज दोपहर 3:30 बजे biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी करेगा. टॉपर्स की लिस्ट पास प्रतिशत, जेंडर, रिजल्ट  डेटा, आदि के साथ प्रकाशित की जाएगी.

Bihar Board 10th Result 2021: भारी ट्रैफिक के चलते क्रैश हुई वेबसाइट, इन अन्य तरीकों से चेक कर सकेंगे रिजल्ट

5 अप्रैल, 13:56 PM

बिहार बोर्ड मैट्रिक परिणाम की जांच करने के लिए, छात्रों को एडमिट कार्ड पर उल्लिखित अपने क्रेडेंशियल - रोल नंबर और रोल कोड - के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा. COVID-19 की चल रही स्थिति के कारण कोई परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं होगा. अंकों की फिजिकल मार्कशीट  स्कूलों द्वारा छात्रों में बांटा जाएगा.

5 अप्रैल, 12:53PM

BSEB बिहार बोर्ड 10 वीं का परिणाम 2021: जल्द ही पंजीकरण

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) परिणाम की घोषणा के तुरंत बाद बिहार बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए तारीख, समय और प्रक्रिया की घोषणा करेगा. नोटिफिकेशन बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी की जाएगी.

बिहार बोर्ड के अपडेट्स यहां पढ़ें

5 अप्रैल, 11:33AM

यहां मिलेगी मार्कशीट

अभ्यर्थियों को आज उनके परिणाम मिलेंगे लेकिन उनकी मार्कशीट की हार्ड कॉपी, साथ ही पास प्रमाण पत्र स्कूलों द्वारा बाद में वितरित किए जाएंगे. ऑनलाइन परिणाम उनके अंक विवरण और योग्यता स्थिति (पास या असफल) दिखाएगा.


5 अप्रैल, 10:56AM

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट डायरेक्ट देखने के लिए इन वेबसाइट्स पर क्लिक करें.

1- https://onlinebseb.in.result-php.co/matric/

5 अप्रैल, 10:46AM

आज बिहार बोर्ड के 10 वीं परिणाम के लिए 16.8 लाख छात्र प्रतीक्षा कर रहे हैं, मूल रूप से 17 फरवरी और 24 फरवरी के बीच निर्धारित किया गया था, सामाजिक विज्ञान के पेपर पर लीक के बाद परीक्षा में देरी हुई. BSEB कक्षा 10 की परीक्षाएं 8 मार्च को संपन्न हुईं थी.

5 अप्रैल, 10:33AM

5gtiuqjc

बिहार बोर्ड 10 वीं परिणाम को डाउनलोड करने के लिए, छात्रों को अपने रोल नंबर और रोल कोड के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा.

बिहार बोर्ड 10 वीं का परिणाम 16 लाख से अधिक छात्रों के लिए घोषित किया जाएगा। BSEB 10 वीं का परिणाम बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी  3:30 बजे घोषित करेंगे. बीएसईबी ने 4 अप्रैल को कहा कि कोविड​​-19 स्थिति के कारण कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं होगी.

बीएसईबी कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा 24 फरवरी को समाप्त होने वाली थी. हालांकि, 19 फरवरी को जमुई जिले में सामाजिक विज्ञान का पेपर लीक हो गया था और बोर्ड को 8 मार्च को उस पेपर को रद्द कर दोबारा परीक्षा आयोजित करनी पड़ी थी.

BSEB मैट्रिक परीक्षा के लिए 16.8 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिसमें से 8,46,663 लड़के और 8,37,803 लड़कियां थीं. BSEB बिहार बोर्ड 10 वीं का परिणाम biharboardonline.bihar.gov.in पर घोषित किया जाएगा.

बिहार बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक सुरक्षित करने की आवश्यकता होती है. प्रत्येक विषय में अलग से उत्तीर्ण अंक प्राप्त करने के लिए भी उन्हें आवश्यक है. जो छात्र मैट्रिक परीक्षा में पास नहीं हो सके, उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए बैठना होगा, जो बाद में आयोजित की जाएगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com