बिहार 10वीं बोर्ड 2020: ये है वो स्कूल, जिसके 13 छात्रों ने टॉप-10 में बनाई जगह

इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में सिमुलतला अवसिया विद्यालय, जमुई के 13 छात्रों ने टॉप- 10 जगह बनाई है.

बिहार 10वीं बोर्ड 2020: ये है वो स्कूल, जिसके 13 छात्रों ने टॉप-10 में बनाई जगह

नई दिल्ली:

Bihar board class 10th Result 2021: बिहार बोर्ड ने आज कक्षा 10 के परिणाम जारी किए हैं.  पास प्रतिशत में मामूली गिरावट आई है.  जहां पिछले साल 80.59%  छात्र पास हुए वहीं इस साल 78.17% पास हुए हैं.

बिहार बोर्ड की 10वीं की फाइनल परीक्षा में 484 या 96.80 प्रतिशत अंकों के साथ तीन स्टूडेंट्स ने टॉप किया है. इस साल 10वीं की परीक्षा के टॉपर- पूजा कुमारी, शुभदर्शनी और संदीप कुमार है.

आपको बता दें, इस साल सिमुलतला अवसिया विद्यालय, जमुई के 13 छात्रों ने टॉप- 10 जगह बनाई थी. बता दें, सिमुलतला अवसिया विद्यालय टॉपर्स के लिए प्रसिद्ध है.

Bihar Board 10th Results 2021: इन वेबसाइटों पर देख सकेंगे रिजल्ट

- biharboardonline.bihar.gov.in

- onlinebseb.in

- biharboardonline.com

- biharboard.ac.in

- biharboard.online

BSEB 10th Result 2021: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए ऐसे देखें अपनी मार्कशीट

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रोल कोड, रोल नंबर और जन्मतिथि डालें.
- सभी जानकारी को सबमिट कर दें.
- अब आप अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com